कांग्रेस ने इस बार खेला है बड़ा दांव, साइकिल से संसद भवन जाने वाले अर्जुनराम मेघवाल के सामने उतार दिया मौसेरा भाई 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 3, 2019 02:42 PM2019-04-03T14:42:30+5:302019-04-03T14:42:30+5:30

बीकानेर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर अर्जुनराम मेघ‌वाल पर ही भरोसा जताया। वह राजस्थान से ऐसे सांसद हैं जो पर्यावरण संरक्षण की बात कर संसद भवन साइकिल से जाते रहे हैं।

bikaner lok sabha seat: arjun ram meghwal and madan lal meghwal fight congress bjp | कांग्रेस ने इस बार खेला है बड़ा दांव, साइकिल से संसद भवन जाने वाले अर्जुनराम मेघवाल के सामने उतार दिया मौसेरा भाई 

फाइल फोटो।

देश के लोकतंत्र का मंदिर यानि संसद भवन की दहलीज तक साइकिल से पहुंचने वाले राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल की इस लोकसभा चुनाव में राह आसान नहीं दिखाई दे रही है। यहां अबकी बार कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है और मौसेरे भाई मदन मेघवाल को मैदान में उतारा है। अब बीकानेर लोकसभा सीट पर भाई-भाई के बीच में जंग होगी और मुकाबला दिलचस्प देखने को मिलेगा।

बीकानेर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर अर्जुनराम मेघ‌वाल पर ही भरोसा जताया। वह राजस्थान से ऐसे सांसद हैं जो पर्यावरण संरक्षण की बात कर संसद भवन साइकिल से जाते रहे हैं। हालांकि, बाद में वह अपने वचन पर कामय नहीं रह पाए। जब साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अर्जुनराम को जीत मिली तो लोगों ने उन्हें यह कहकर सराहा था कि हमारा नेता एक बार फिर साइकिल से संसद भवन जाएगा। 

अर्जुनराम लगा सकते हैं हैट्रिक
    
बताते चलें कि बीकानेर लोकसभा सीट पर बीजेपी 2004 से लेकर अबतक कब्जा जमाए हुए है। उसने लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल पिछले दो चुनाव जीत चुके हैं। अबकी बार उनके पार हैट्रिक लगाने का मौका है। बताते चलें, अर्जुनराम मेघवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मदन मेघवाल भारतीय पुलिस सेवा में रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव-2014 के आंकड़े

चुनाव आयोग के मुताबिक, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख, 91 हजार, 425 थी, जिसमें से 9 लाख, 28 हाजर, 640 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और 58.35 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल के खाते में 5 लाख, 84 हजार, 932 वोट गए थे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर पन्नू को 2 लाख, 76 हजार, 853 वोट मिले थे। कुल मिलाकर बीजेपी ने कांग्रेस को 3 लाख, 8 हजार, 79 वोटों के अंतराल से हराया था।

Web Title: bikaner lok sabha seat: arjun ram meghwal and madan lal meghwal fight congress bjp