राजस्थान के बीकानेर में मंगलवार (12 नवबंर) को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में करीब 7 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज तड़के सुबह ही बीकानेर के देशनोक में ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई।
इसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।