बिहार के 40वें राज्यपाल बने फागू चौहान, ली पद और गोपनीयता की शपथ

By एस पी सिन्हा | Published: July 29, 2019 02:11 PM2019-07-29T14:11:18+5:302019-07-29T14:15:35+5:30

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, कानून मंत्री नरेंद्र नारायण यादव समेत कई एनडीए विधायक और मंत्री मौजूद थे.

Bihar's 40th governor becomes Fagu Chauhan, Le's oath and oath of confidentiality | बिहार के 40वें राज्यपाल बने फागू चौहान, ली पद और गोपनीयता की शपथ

बिहार के 40वें राज्यपाल बने फागू चौहान, ली पद और गोपनीयता की शपथ

Highlightsशपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल के करीब 350 से अधिक लोग राज्यपाल के अतिथि थे. फागू चौहान को 20 जुलाई को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.

बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में फागू चौहान ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. पटना स्थित राजभवन में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पटना स्थित राजभवन के राजेंद्र मंडप में इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, कानून मंत्री नरेंद्र नारायण यादव समेत कई एनडीए विधायक और मंत्री मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल के करीब 350 से अधिक लोग राज्यपाल के अतिथि थे. 

इससे पहले, फागू चौहान बिहार के राज्यपाल के पद की शपथ लेने के लिए रविवार की शाम को विशेष विमान से पटना पहुंचे थे. बता दें कि मऊ की घोसी सीट से विधायक फागू चौहान ने 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. फागू चौहान को 20 जुलाई को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. मालूम हो कि बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 

फागू चौहान के बारे में 

मऊ की घोसी विधानसभा सीट से छह बार विधायक रहे फागू चौहान ने बिहार के नये राज्यपाल के पद की शपथ ली है. फागू चौहान का जन्म आजमगढ के शेखपुरा में एक जनवरी, 1948 को हुआ था. उनके पिता का नाम खरपत्तु चौहान था. उनकी पत्नी का नाम मुहारी देवी है. उनके तीन लड़के और चार लड़कियां हैं. 

पिछड़ी जाति से आनेवाले फागू चौहान वर्ष 1985 में पहली बार दलित किसान मजदूर पार्टी से घोसी विधानसभा से विधायक बने थे. इसके बाद वह जनता दल के टिकट पर 1991 में विधायक चुने गये. वर्ष 1996 और 2002 में वह भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे.

इसके बाद वह बहुजन समाज पार्टी में चले गये और बसपा के टिकट पर वर्ष 2007 में घोसी विधानसभा की सीट जीती. इसके बाद वह वर्ष 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति का भाजपा में बडा चेहरा होने के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश पिछडा वर्ग आयोग का अध्यक्ष भी बनाया गया.

Web Title: Bihar's 40th governor becomes Fagu Chauhan, Le's oath and oath of confidentiality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे