PM Modi Bihar Visit: 20 जून को सिवान आ रहे पीएम मोदी, 90 दिन में तीसरी बार बिहार दौरा, आखिर क्या है वजह
By एस पी सिन्हा | Updated: June 5, 2025 15:08 IST2025-06-05T15:07:13+5:302025-06-05T15:08:09+5:30
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के सिवान जिले में बड़ी जनसभा की तैयारी में भाजपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से लगा दिया गया है।

file photo
पटनाः इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव की कमान खुद संभाल ली है। इसी कडी में एक बार फिर 20 जून को पीएम मोदी का बिहार दौरा होगा। पीएम मोदी 20 जून को सीवान में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के 20 जून को बिहार आगमन को लेकर जानकारी दी। इधर, पीएम मोदी के सिवान जिले में बड़ी जनसभा की तैयारी में भाजपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से लगा दिया गया है।
कहा जा रहा है कि इस दौरान एनडीए की ओर से एकजुटता दिखाने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी करोड़ों की योजनाओं का तोहफा भी बिहार के लोगों को दे सकते हैं। इधर, विपक्ष को एनडीए की ओर से बड़ा संदेश भी दिया जा सकता है। वहीं, भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संपूर्ण क्रांति के महानायक प्रकाश नारायण जी का आज वर्षगांठ है। कांग्रेस के नेता लोकतंत्र की बात करते हैं, इनको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
थोड़ा सा कांग्रेसियों में लाज शर्म बची है तो उसको याद करना चाहिए कि, देश के अंदर संपूर्ण क्रांति का आह्वान जयप्रकाश नारायण ने किया था। कांग्रेसी ने उसका चीर हरण किया। कांग्रेस ने पचासों बार आपातकाल इस देश में लगाया। लेकिन, देश की जनता जाग चुकी है, इसलिए सवा साल के कांग्रेस का पतन हो गया।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी का बिहार दौरा दो दिनों 29 और 30 मई को हुआ था। पिछली बार उन्होंने 29 मई को भव्य रोड शो किया था। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का भी शिलान्यास किया था। इतना ही नहीं भाजपा के नेताओं के साथ अहम बैठक भी पीएम मोदी ने किया था।
इसके अलावा 30 जून को बिक्रमगंज में उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया था। खासकर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा की थी। दरअसल, बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
यही वजह है कि पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता बिहार में दौरे पर दौरा कर रहे हैं। भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। बिहार चुनाव की कमान खुद पीएम मोदी ने अपने हाथों में ले रखी है। यही वजह है कि बिहार में उनके दौरों का सिलसिला शुरू हो चुका है।