बिहार में एक्शन में निगरानी विभाग, इंजीनियर के घर छापेमारी में लाखों रुपये, ढाई किलो सोना बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: December 18, 2021 06:14 PM2021-12-18T18:14:24+5:302021-12-18T18:14:24+5:30

पटना से सटे मसौढी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति का पता चला है.

Bihar vigilance department raid 50 lakhs rupees, gold recovered from engineer house | बिहार में एक्शन में निगरानी विभाग, इंजीनियर के घर छापेमारी में लाखों रुपये, ढाई किलो सोना बरामद

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना: बिहार में इन दिनों भ्रष्‍ट अधिकारियों की रातों की नींद और दिन का चैन हराम होता दिख रहा है. राज्य में लगभग हर दिन भ्रष्‍ट अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को एक भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की गई. पटना से सटे मसौढी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह के ठिकानों पर जब निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की उसकी सपंत्ति को देखकर सभी हैरान रह गये. 

50 लाख नगद, पांच गाड़ी, आलीशान घर

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के राजीव नगर स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान खबर लिखे जाने तक 50 लाख नगद रुपया बरामद हो चुका है. इसके अलावे पांच गाड़ी और पटना के राजीव नगर में आलीशान 4 मंजिला मकान का पता चला है. 

हाल यह रहा कि रुपये गिनते-गिनते निगरानी की टीम थक गई. इसके बाद नोट गिनने की मशीन मंगवानी पडी. इंजीनियर ने अपने इस मकान को अपनी संपत्ति के विवरण में उल्लेख नहीं किया था. वहीं, इंजीनियर के इन्द्रपुरी के मकान में अब तक की छापेमारी में लाखों रुपये नगद के अलावा ढाई किलो सोने और आधा किलो चांदी के जेवरात, लाखों रुपये के जमीन के कागजात मिले हैं. 

कई बैंक खाता और लॉकर का भी खुलासा हुआ है. इंजीनियर के मसौढी कार्यालय में भी छापेमारी की गई है. निगरानी के अधिकारी इस बरामदगी से हैरान हैं. हालांकि बरामदगी से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक स्‍तर पर नहीं मिल सकी है. सूत्रों के अनुसार सभी चिजों का आकलन किया जा रहा है. निगरानी की टीम इनकी चल और अचल संपत्ति का पता लगाने में जुटी है.

पिछले कई दिनों से एक्शन में निगरानी विभाग

उल्लेखनीय है कि बिहार निगरानी ब्‍यूरो, विशेष निगरानी इकाई के अलावा आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की टीमें लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मार रही हैं. 

अब तक इस कार्रवाई की जद में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, जहानाबाद के पूर्व परिवहन अधिकारी, समस्‍तीपुर के सब रजिस्‍ट्रार, भोजपुर जिले के एसपी रहे आइपीएस राकेश कुमार दूबे, औरंगाबाद में एसडीपीओ रहे सुधार कुमार पोरिका जैसे तमाम अधिकारी आ चुके हैं.

Web Title: Bihar vigilance department raid 50 lakhs rupees, gold recovered from engineer house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे