बिहार: वैशाली लोजपा विधायक पर जानलेवा हमला, MLA और उनके बेटे सहित छह लोग घायल

By एस पी सिन्हा | Published: May 15, 2019 06:13 PM2019-05-15T18:13:19+5:302019-05-15T18:13:19+5:30

बिहार वैशाली विधायक पर हमला करने का आरोप उनके सगे भाई मुकेश कुमार और उनके गुर्गों पर लगा है. बताया जाता है कि विधायक और उनके भाई के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.

Bihar vaishali attack Lok Janshakti Party MLA with 6 people | बिहार: वैशाली लोजपा विधायक पर जानलेवा हमला, MLA और उनके बेटे सहित छह लोग घायल

बिहार: वैशाली लोजपा विधायक पर जानलेवा हमला, MLA और उनके बेटे सहित छह लोग घायल

Highlights सूचना पर पहुंची पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल उपद्रवी तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा घटना के बाद सभी को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज के लोजपा विधायक राजकुमार साह पर आज जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वह और उनके बेटे सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. विधायक ने बताया कि ये घटना तब हुई, जब वे शाहपुर कासिम गांव में अपने समर्थकों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे. करीब 100 से अधिक की संख्या में हमलावर पहुंचे और अचानक मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान विधायक समेत 6 लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले के दौरान उपद्रवी तत्वों ने फायरिंग भी की, जिसके चलते अफरा तफरी मच गई. यही नहीं उपद्रवी तत्वों ने विधायक के घर में तोड़फोड़ की, गाड़ी, कुर्सी मेज तोड़ दिया. विधायक पर हमला करने का आरोप उनके सगे भाई मुकेश कुमार और उनके गुर्गों पर लगा है. बताया जाता है कि विधायक और उनके भाई के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. 

इसी को लेकर विधायक के भाई मुकेश अपने गुर्गों के साथ पहुंचा और सैकड़ों लोगों के साथ विधायक पर हमला कर दिया. विधायक घायल हो गए और जो लोग विधायक से मिलने आए थे, उनके साथ भी मारपीट की गई. घायलों में विधायक व उनके बेटे समेत 6 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद सभी को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल उपद्रवी तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. उधर, रेफरल अस्पताल लालगंज से विधायक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
 

Web Title: Bihar vaishali attack Lok Janshakti Party MLA with 6 people



Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.