लाइव न्यूज़ :

बिहार: तीन दिनों से भूखी बहनों ने फोन कर पीएम ऑफिस से मांगी मदद, हरकत में आया प्रशासन, उपलब्ध कराया भोजन

By एस पी सिन्हा | Updated: April 4, 2020 07:50 IST

लॉकडाउन के कारण तीनों बहनें अपने काम पर नहीं जा पा रही थीं. इस कारण घर में वे भूखी प्यासी थीं. काम छूट जाने वजह से तीन दिनों से भूखी बहनों ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय के हेल्पलाइन नम्बर- 1800118797 पर फोन कर दिया. केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और एक घंटे के अंदर बच्चियों के घर पर खाना पहुंच गया.

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल के बाद बिहार के भागलपुर जिले में भूख से तड़प रही तीन बच्चियों को खाना मिला. इसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान तैर गई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद कहा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल के बाद बिहार के भागलपुर जिले में भूख से तड़प रही तीन बच्चियों को खाना मिला. इसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान तैर गई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद कहा. घटना भागलपुर जिले के बड़ी खंजरपुर की है, जहां दूसरों के घरों में चूल्हा-चौका और बर्तन साफ करने वाली तीन अनाथ बच्चियां भूख से तड़प रही थीं. उन्हे जब पड़ोसियों ने भी खाना देने से इनकार कर दिया, तो तीन दिन से भूखी इन बच्चियों ने कोविड-19 के लिए जारी केंद्र की हेल्प डेस्क को इसकी जानकारी दी. 

प्राप्त जानकारी के नाद इसके बाद पीएमओ ने तुरंत एक्शन लिया और जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी. तब जाकर आनन-फानन में जगदीशपुर के अंचलाधिकारी सोनू भगत पका हुआ भोजन एवं सूखा राहत सामग्री को लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों बहनों को भरपेट भोजन कराया. दरअसल, लॉकडाउन के कारण तीनों बहनें अपने काम पर नहीं जा पा रही थीं. इस कारण घर में वे भूखी प्यासी थीं. काम छूट जाने वजह से तीन दिनों से भूखी बहनों ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय के हेल्पलाइन नम्बर- 1800118797 पर फोन कर दिया.

केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और एक घंटे के अंदर बच्चियों के घर पर खाना पहुंच गया. खाना देखते ही बच्चियों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. बताया जाता है कि 18 वर्षीया गौरी और उसकी दो छोटी बहनें आशा और कुमकुम दोनों तीन दिन से भूखी थीं. तीनों ने गुरुवार को अखबार में छपे विदेश मंत्रालय की हेल्पलाइन नंबर 1800118797 पर फोन कर जानकारी दी. बच्चियों ने बताया कि वे लोग दो दिनों से भूखी हैं. घर में अनाज का एक दाना भी नहीं है. जिनके घर बर्तन साफ कर गुजारा चलाते थे, काम कराने से मना कर दिया है.

बड़ी बहन गौरी ने बताया कि उनके पिता सिनोद भगत और मां अनीता देवी का बहुत पहले निधन हो गया था. दोनों दूसरों के कपड़े धोकर किसी तरह से अपना परिवार चलाते थे. गौरी कुमारी ने बताया कि उनके पिता सनोज रजक की तीन साल पहले ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी. जबकि मां और भाई की नौ साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि वे चार बहने हैं. तीन बहन साथ में रहती है जबकि छोटी बहन बिंदा मौसी के यहां रह रही हैं. मां-पिता के निधन के बाद उनकी पढ़ाई भी छूट गई. उसके बाद गौरी पड़ोसियों के यहां बर्तन साफ कर छोटी बहनों की परवरिश करती है. कभी-कभी छोटी बहन भी इसमें मदद करती है.

उसने बताया कि लॉकडाउन के बाद कुछ दिन लोगों ने मदद की. उसके बाद मदद बंद करना बंद कर दिया. फिर उन्होंने कल गुरूवार को अचानक अखबार में नंबर देखा तो उस पर फोन कर दिया और अपने बारे में बताया. उसने बताया कि विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन हमारे लिए खाना आ गया. गौरी ने बताया कि मां-पिता की मौत के बाद सभी बहनों की जिम्मेवारी उनके सर पर थी जिसके कारण आठवीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपनी बहन आशा के साथ दूसरों के घरों में काम कर किसी तरह लालन पालन कर रही हैं. 

जगदीशपुर के अंचलाधिकारी सोनू भगत ने बताया कि तीनों बहनों ने अखबार से लेकर पीएमओ के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया था. जिसके बाद पीएमओ से जिला प्रशासन को मिले निर्देश के आलोक में आधे घंटे के अंदर भोजन तैयार कर तीनों बहनों को उपलब्ध कराया गया. साथ ही बहनों को खाने के लिए सूखा राशन दिया गया. उन्होंने बहनों को किसी भी आवश्यकता के लिए अपना मोबाइल नम्बर भी दिया है ताकि वो बात कर सके.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाबिहारनरेंद्र मोदीमोदी सरकारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट