बिहार: तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा-पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी

By एस पी सिन्हा | Published: October 6, 2019 08:52 PM2019-10-06T20:52:27+5:302019-10-06T20:53:19+5:30

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें कुछ लोग पटना में जलजमाव पर तंज कसते हुए जोगीरा (होली के अवसर पर गाया जाने वाला गीत) गा रहे हैं.

Bihar: Tej Pratap Yadav shared a tweet on Nitish government on Twitter says Patna has become so beautiful that water has entered every house | बिहार: तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा-पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी

बिहार: तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा-पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर पटना में जलजमाव की स्थिति को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बीते दिनों तीन दिन तक हुए भारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति में फंसे लोगों की परेशानियों को लेकर पटना के जलमग्न इलाकों में घिरे पीड़ितों को दस दिनों बाद याद करते हुए तेज प्रताप ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी. बोलो जोगीरा सारा.. रा..रा.

उन्‍होंने ट्वीट कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें कुछ लोग पटना में जलजमाव पर तंज कसते हुए जोगीरा (होली के अवसर पर गाया जाने वाला गीत) गा रहे हैं. अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है...''अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी, पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी.... बोलो जोगीरा सारा.. रा..रा..'' नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए एक वीडियो भी जारी किया है, जिस वीडियो में लोग गा रहे हैं, ''अपना पटना सुंदर होगा, नेताजी की वाणी, पटना इतना सुंदर है कि घर-घर घुसा पानी.'' बोलो जोगीरा सारा.. रा.. रा..यह वीडियो पटना के कुछ कलाकारों ने बनाया है. वीडियो में रंगकर्मी अर्चना सोनी व बुल्‍लु कुमार आदि दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

यहां बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना पहुंचने पर सरकार पर सवाल खड़ा किया था. उल्लेखनीय है कि बाढ़ में डूबे पटना की मदद के लिए जहां सत्ता पक्ष से जुड़े कई नेता और पप्पू यादव लगातार लगे हुए हैं, वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत पूरा राजद कुनबा पटना से गायब दिखा था.

Web Title: Bihar: Tej Pratap Yadav shared a tweet on Nitish government on Twitter says Patna has become so beautiful that water has entered every house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे