बिहारः राजद से तेजप्रताप यादव को निकाला गया, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी के खिलाफ बोलना महंगा पड़ा, शिवानंद तिवारी ने किया खुलासा
By एस पी सिन्हा | Updated: October 6, 2021 20:09 IST2021-10-06T20:03:09+5:302021-10-06T20:09:05+5:30
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने इस बात का खुलासा करते हुए साफ-साफ कहा कि अब तेजप्रताप राजद में हैं कहां?

उन्होंने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ बोलना तेजप्रताप यादव को महंगा पड़ गया है. तेजस्वी यादव ने अपने बडे़ भाई तेजप्रताप को राजद से किनारा कर दिया है.
एकतरह से कहा जाये तो तेजप्रताप को दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने इस बात का खुलासा करते हुए साफ-साफ कहा कि अब तेजप्रताप राजद में हैं कहां? हटाने की भी जरूरत नहीं पड़ी वे खुद निष्कासित हो गये. उन्हें लालटेन का प्रयोग करने से भी राजद नेतृत्व ने मना कर दिया है.
यहां उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप से राजद के बडे़ नेता लगातार नाराज चल रहे हैं. पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तेजप्रताप से खफा थे. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तेजप्रताप यही नहीं रुके और अपने पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाये जाने का बयान देकर हलचल मचा दिया.
इन सभी घटनाक्रमों के बीच शिवानंद तिवारी ने हाजीपुर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि तेजप्रताप यादव अब राजद में नहीं है. उन्होंने अलग संगठन बना लिया है. यहां बता दें कि तेजप्रताप ने हाल ही में छात्र जनशक्ति परिषद नाम का एक संगठन बनाया है.
इस संगठन के माध्यम से वे अपनी राजनीति कर रहे हैं. वे राजद की बैठक से भी दूरी बनाए हुए हैं. मंगलवार को राजद के प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी लालू यादव तेजप्रताप को लेकर कोई चर्चा नहीं की थी. ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया था. अब यह साफ हो गया है कि तेजप्रताप अपना अलग रास्ता अख्तियार करेंगे.