बिहार: सीतामढ़ी जिले में लोग निकले थे मॉर्निंग वॉक पर, सड़क पर बिखरी मिली चांदी

By एस पी सिन्हा | Published: November 7, 2019 03:10 AM2019-11-07T03:10:56+5:302019-11-07T03:10:56+5:30

इस घटना ने भारतीय व नेपाली करेंसी के अलावे सोना चांदी की तस्करी में शामिल स्थानीय समेत परिहार प्रखंड के आसपास के गांव के लोगों की संलिप्तता को स्पष्ट कर दिया है. हालांकि, नेपाल सीमा से सटे होने के चलते तस्करी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Bihar: Sitamarhi People find silver scattered on the road while morning walk | बिहार: सीतामढ़ी जिले में लोग निकले थे मॉर्निंग वॉक पर, सड़क पर बिखरी मिली चांदी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के लिए लाट्री लग गई.सेहत का लाभ लेने के लिए सड़क पर टहलने निकले लोगों को सड़क पर बिखरा पड़ा चांदी का दाना मिल गया.

बिहार में सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के लिए लाट्री लग गई. दरअसल, सेहत का लाभ लेने के लिए सड़क पर टहलने निकले लोगों को सड़क पर बिखरा पड़ा चांदी का दाना मिल गया. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इन लोगों के लिए आज दिन बहुत ही शुभ साबित हुआ. सुरसंड के स्थानीय मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर से परिहार जानेवाली सड़क पर बराही पंचायत भवन तक करीब तीन किलोमीटर में चांदी का बुनियानुमा दाना बिखडा पड़ा था. 

सुबह की सैर पर निकले लोगों के लिए और इससे शुभ क्या हो सकता था, देखते ही देखते लोगों ने टहलना छोड़कर सड़क पर गिरे हुए चांदी के दाना को चुनने लगे. करीब तीन किलोमीटर में गिरे चांदी के दाना को चुनने के लिए लोगों का हुजूम सड़क पर उतर गया. लग रहा था जैसे आसमान से चांदी के दाना की बारिश हुई हो. लोगों ने डेढ़ सौ ग्राम से आधा किलो तक चांदी के गिरे हुए दाना को चुनने में सफल हुए.

वहीं, लोगों का मानना है कि किसी तस्कर का बाइक पर लदी चांदी का बोरी फट जाने से सड़क पर यह दृश्य देखने को मिला है. इस घटना ने भारतीय व नेपाली करेंसी के अलावे सोना चांदी की तस्करी में शामिल स्थानीय समेत परिहार प्रखंड के आसपास के गांव के लोगों की संलिप्तता को स्पष्ट कर दिया है. हालांकि, नेपाल सीमा से सटे होने के चलते तस्करी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी विशाल कुमार सोनी ने बताया कि जिन लोगों को सड़क पर गिरे हुए चांदी का जो दाना मिला है वह सबसे उत्तम किस्म का चांदी माना जाता है. मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पूर्व मुखिया शोभित राउत व अन्य कई लोगों का मानना है कि भारतीय व नेपाली करेंसी के अलावे सोना चांदी की तस्करी में शामिल तस्कर हाल के दिनों में देखते-देखते फकीर से अमीर हो गये हैं. बावजूद सीमा पर तैनात एसएसबी व स्थानीय पुलिस प्रशासन तस्करों पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रहे हैं. इस तरह से आज चांदी को चुनने वाले भी धन्य हो गये.

Web Title: Bihar: Sitamarhi People find silver scattered on the road while morning walk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे