बिहार: सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर लगाया गैंग चलाने का आरोप, बोले- "लेकिन गैंग ने विद्रोह कर दिया है"

By एस पी सिन्हा | Updated: October 1, 2023 14:57 IST2023-10-01T14:54:05+5:302023-10-01T14:57:44+5:30

बिहार भाजपा के प्रमुख सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में गैंग चला रहे हैं, लेकिन उनका गैंग उनसे विद्रोह कर चुका है।

Bihar: Samrat Chaudhary accused Nitish Kumar of running a gang, said - "But the gang has rebelled" | बिहार: सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर लगाया गैंग चलाने का आरोप, बोले- "लेकिन गैंग ने विद्रोह कर दिया है"

फाइल फोटो

Highlightsबिहार भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने साधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैंग चला रहे हैं, लेकिन उस गैंग में विद्रोह हो चुका हैनीतीश लालू के झांसे में आकर एनडीए छोड़ गये लेकिन इंडिया में उन्हें पीएम उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के एक दिन पहले स्वच्छ भारत मिशन को लेकर देशव्यापी अभियान की अपील की है। स्वच्छता अभियान के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैंग चला रहे हैं, लेकिन उस गैंग में विद्रोह हो चुका है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू में जितने भी छोटे-मोटे नेता हैं, उनका कोई महत्व सियासत में अब नहीं रह गया है। उहोंने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव के राजद से मिले लॉलीपॉप के झांसे में आ गये और एनडीए का साथ छोड़ गये, लेकिन पीएम उम्मीदवार बनाना तो दूर उन्हें टोला संयोजक भी नहीं बनाया।

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने नगर निगमकर्मियों के हड़ताल के कारण पटना में लगे गंदगी के अंबार पर कहा कि सरकार को जितनी जल्दी हो इसपर संज्ञान लेना चाहिए। सरकार को इसकी चिंता कर निगमकर्मियों की हड़ताल को खत्म कराना चाहिए।

पीएम मोदी की इस अपील पर आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पटना के बांसघाट पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान बांस घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा नेताओं ने बांस घाट पर रहने वाले सीताराम राय उर्फ शाह जी को सम्मानित किया। जिन्होंने अपने जीवन में अभी तक 6 लाख से अधिक लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार किया है।

सीताराम राय उर्फ शाह ने 29 नवंबर 1977 को बांस घाट शवदाह गृह में सेवा कार्य को शुरू किया था और साल 2012 में रिटायर हुए थे। उसके बाद भी वो अभी भी बांसघाट पर ही रहते हैं। वहां उनकी एक छोटी सी दुकान है और दिन रात लावारिस लाशों के अंतिम क्रियाकर्म में व्यस्त रहते हैं।

Web Title: Bihar: Samrat Chaudhary accused Nitish Kumar of running a gang, said - "But the gang has rebelled"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे