बिहार: सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर लगाया गैंग चलाने का आरोप, बोले- "लेकिन गैंग ने विद्रोह कर दिया है"
By एस पी सिन्हा | Updated: October 1, 2023 14:57 IST2023-10-01T14:54:05+5:302023-10-01T14:57:44+5:30
बिहार भाजपा के प्रमुख सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में गैंग चला रहे हैं, लेकिन उनका गैंग उनसे विद्रोह कर चुका है।

फाइल फोटो
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के एक दिन पहले स्वच्छ भारत मिशन को लेकर देशव्यापी अभियान की अपील की है। स्वच्छता अभियान के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैंग चला रहे हैं, लेकिन उस गैंग में विद्रोह हो चुका है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू में जितने भी छोटे-मोटे नेता हैं, उनका कोई महत्व सियासत में अब नहीं रह गया है। उहोंने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव के राजद से मिले लॉलीपॉप के झांसे में आ गये और एनडीए का साथ छोड़ गये, लेकिन पीएम उम्मीदवार बनाना तो दूर उन्हें टोला संयोजक भी नहीं बनाया।
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने नगर निगमकर्मियों के हड़ताल के कारण पटना में लगे गंदगी के अंबार पर कहा कि सरकार को जितनी जल्दी हो इसपर संज्ञान लेना चाहिए। सरकार को इसकी चिंता कर निगमकर्मियों की हड़ताल को खत्म कराना चाहिए।
पीएम मोदी की इस अपील पर आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पटना के बांसघाट पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान बांस घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा नेताओं ने बांस घाट पर रहने वाले सीताराम राय उर्फ शाह जी को सम्मानित किया। जिन्होंने अपने जीवन में अभी तक 6 लाख से अधिक लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार किया है।
सीताराम राय उर्फ शाह ने 29 नवंबर 1977 को बांस घाट शवदाह गृह में सेवा कार्य को शुरू किया था और साल 2012 में रिटायर हुए थे। उसके बाद भी वो अभी भी बांसघाट पर ही रहते हैं। वहां उनकी एक छोटी सी दुकान है और दिन रात लावारिस लाशों के अंतिम क्रियाकर्म में व्यस्त रहते हैं।