12 साल से रिलेशनशिप में तेजप्रताप और अनुष्का यादव?, निष्कासन क्या दिखावा, लालू यादव-राजद ने जारी नहीं की आधिकारिक चिट्ठी

By एस पी सिन्हा | Updated: May 30, 2025 16:24 IST2025-05-30T16:22:44+5:302025-05-30T16:24:25+5:30

सवाल उठने लगा है कि क्या तेज प्रताप यादव अभी राजद में ही हैं? क्या तेज प्रताप यादव का निष्कासन सिर्फ दिखावा था?

bihar rjd halchal live Tej Pratap yadav Anushka Yadav relationship 12 years expulsion sham Lalu Yadav RJD not issue official letter rabri devi misa bharti tejaswi yadav | 12 साल से रिलेशनशिप में तेजप्रताप और अनुष्का यादव?, निष्कासन क्या दिखावा, लालू यादव-राजद ने जारी नहीं की आधिकारिक चिट्ठी

file photo

Highlights एक्स पर एक पोस्ट कर एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला।35 साल पहले बनी सरकार के 15 साल का रोना रोने वाले पहले अपने 20 साल का हिसाब दें।तस्वीर साझा किया गया है जिसमें एनडीए सरकार को फेलियर बताया गया है।

पटनाः तेजप्रताप यादव के अनुष्का यादव के साथ 12 साल के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद मचे बवाल के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित करने और घर से भी बेदखल करने का ऐलान किया गया था। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पार्टी के द्वारा तेज प्रताप के निष्कासन की आधिकारिक चिठ्ठी सामने नहीं आई है। जिसके बाद से ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या तेज प्रताप यादव अभी राजद में ही हैं? क्या तेज प्रताप यादव का निष्कासन सिर्फ दिखावा था?

इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने लिखा है कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार के पास अपने कामकाज का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है इसलिए 35 साल पहले बनी सरकार के 15 साल का रोना रोने वाले पहले अपने 20 साल का हिसाब दें।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट के साथ दो तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर के साथ एक कोरा कागज भी है, पोस्टर में लिखा कोरा कागज को एनडीए की उपलब्धि बताई गई है लिखा गया है कि "हमारी उपलब्धियां दिखाने के लिए कुछ है ही नहीं"। इसके साथ ही एक और तस्वीर साझा किया गया है जिसमें एनडीए सरकार को फेलियर बताया गया है।

इस तस्वीर में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी की तस्वीर हैं, जिसमें लिखा है कि हमारा कुर्सी का खेल है, हर विषय में फेल है। सत्र-2005 से 2025....। साथ ही इस पोस्टर में एनडीए का विषय और परिणाम भी दिखाया गया है। जिसमें नौकरी व रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा, अपराध पर लगाम, पलायन पर नियंत्रण, पलायन पर नियंत्रण, नौकरशाही पर रोक, स्थिर सरकार, नए निवेश, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और गड्ढा मुक्त सड़क जैसे विषयों में नीतीश सरकार को फेल दिखाया गया है। इस तस्वीर  को राजद के द्वारा साझा किया गया है।

जिसके तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया है। वहीं तेजस्वी यादव के तुरंत बाद इस पोस्ट को तेजप्रताप यादव ने भी शेयर किया है। तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इस इसी पोस्ट को ट्वीट कर पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर हमला बोला है।

तेजप्रताप ने भी लिखा है कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार के पास अपने कामकाज का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए 35 साल पहले बनी सरकार के 15 साल का रोना रोने वाले पहले अपने 20 साल का हिसाब दें। साथ ही दोनों तस्वीरें भी साझा की है।

तेज प्रताप यादव के इस ट्विट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। अब सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या वाकई तेजप्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निकाल दिया है? या यह सिर्फ एक राजनीतिक चाल या यूं कहें कि दिखावा है?

Web Title: bihar rjd halchal live Tej Pratap yadav Anushka Yadav relationship 12 years expulsion sham Lalu Yadav RJD not issue official letter rabri devi misa bharti tejaswi yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे