Rajya Sabha Election 2024: जदयू ने विधान पार्षद संजय झा, बीजेपी ने पूर्व मंत्री भीम सिंह-धर्मशिला गुप्ता और राजद से मनोज झा को दिया राज्यसभा टिकट, जानें समीकरण

By एस पी सिन्हा | Published: February 13, 2024 03:04 PM2024-02-13T15:04:48+5:302024-02-13T15:06:12+5:30

Rajya Sabha Election 2024: राजद से मनोज झा लगातार दूसरी बार राज्यसभा जायेंगे। वहीं, अपने दूसरे उम्मीदवार की घोषणा राजद की ओर से अभी नहीं की गई है।  

bihar Rajya Sabha Election 2024 JDU gave Rajya Sabha ticket to mlc Sanjay Jha BJP to former minister Bhim Singh-Dharamshila Gupta RJD to Manoj Jha know equation | Rajya Sabha Election 2024: जदयू ने विधान पार्षद संजय झा, बीजेपी ने पूर्व मंत्री भीम सिंह-धर्मशिला गुप्ता और राजद से मनोज झा को दिया राज्यसभा टिकट, जानें समीकरण

file photo

Highlightsराजद ने अपने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।भाजपा से पूर्व मंत्री भीम सिंह और नेत्री धर्मशिला गुप्ता शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

Rajya Sabha Election 2024: बिहार में जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद सहयोगी विधान पार्षद संजय झा को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। संजय झा बिहार में जल संसाधन विभाग के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री थे। संजय झा बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस तरह राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए के तीनों उम्मीदवार 14 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें भाजपा से पूर्व मंत्री भीम सिंह और नेत्री धर्मशिला गुप्ता शामिल हैं। विधानसभा के सचिव कक्ष में इन सभी उम्मीदवारों का नामांकन होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। उधर, राजद ने अपने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

राजद से मनोज झा लगातार दूसरी बार राज्यसभा जायेंगे। वहीं, अपने दूसरे उम्मीदवार की घोषणा राजद की ओर से अभी नहीं की गई है। जबकि भाजपा से उम्मीदवार बनाए गए भीम सिंह अतिपिछड़ा चंद्रवंशी समुदाय से आते हैं। कर्पूरी ठाकुर की ओर से आरक्षण लागू किए जाने का समर्थन कर राजनीति में प्रवेश करने वाले भीम सिंह लोकदल के छात्र अध्यक्ष तो समता पार्टी में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

राजद और जदयू में रहे। दो बार विधान पार्षद रहे। ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज, उद्योग विभाग के मंत्री रहे। जीतन राम मांझी का साथ देकर इन्होंने जदयू से नाता तोड़ा। अपने विधान परिषद के दूसरे टर्म में तीन साल का कार्यकाल बचे रहने पर भी इन्होंने अपनी सदस्यता छोड़ दी। वर्ष 2015 में इन्होंने भाजपा का दामन थामा और अभी वे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष के पद पर हैं।

वहीं, राज्यसभा में संजय झा के जाने का मतलब है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नीतीश कुमार के दूत के रूप में काम करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने और गठबंधन को मजबूत बनाना में उनकी भूमिका अहम होगी। अभी महागठबंधन से नाता तोडवाकर नीतीश कुमार को फिरसे भाजपा के साथ लाने में उनकी अहम भूमिका रही। बता दें कि बिहार से राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

विधायकों की संख्या के आधार पर राज्य की छह में तीन-तीन राज्यसभा की सीटें एनडीए और महागठबंधन की झोली में जाएंगी। इनमें भाजपा के दो, राजद के दो और जदयू की एक सीट तय मानी जा रही है। वहीं, छठी सीट महागठबंधन में कांग्रेस के पास जाएगी, इसको लेकर अखिलेश सिंह का नाम तय हुआ है।

English summary :
Rajya Sabha Election 2024 JDU gave Rajya Sabha ticket to mlc Sanjay Jha BJP to former minister Bhim Singh-Dharamshila Gupta RJD to Manoj Jha know equation


Web Title: bihar Rajya Sabha Election 2024 JDU gave Rajya Sabha ticket to mlc Sanjay Jha BJP to former minister Bhim Singh-Dharamshila Gupta RJD to Manoj Jha know equation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे