बेउर जेल में कैदियों के गांजा पीते वीडियो वायरल, जागी सरकार, कई जेलों में एक साथ छापेमारी, आधे दर्जन मोबाइल और गांजा बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: November 24, 2020 21:15 IST2020-11-24T15:55:39+5:302020-11-24T21:15:39+5:30

बिहार के पटना स्थित बेउर जेल में दो दिन पहले कैदी जेल के अंदर चिलम से कश लगा रहे थे, वीडियो सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन की नींद खुली. आज सुबह-सुबह कई जेलों में एक साथ छापा मारा गया.

bihar raids in jails chilam tabacco mobile ganja seized raid prisoners drinking cannabis in Beur jail go viral | बेउर जेल में कैदियों के गांजा पीते वीडियो वायरल, जागी सरकार, कई जेलों में एक साथ छापेमारी, आधे दर्जन मोबाइल और गांजा बरामद

बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में 3 घंटों तक सभी सेलों में छापेमारी की गई. (file photo)

Highlightsखगड़िया जेल में खैनी की पुड़िया, चार चिलम और एक छोटी कैंची बरामद की गई है.डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस भी छापेमारी में शामिल थी.बाढ़, सीवान, हाजीपुर जेल में छापेमारी, तंबाकू-खैनी समेत चाकू बरामद.

पटनाः बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज पूरे बिहार के जेलों में एक साथ छापेमारी की गई. इस छापेमारी के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.

कई जगहों पर मोबाइल और गांजा सहित कई आपतिजनक सामान बरामद हुआ है. दरअसल, पिछले दिनों बिहार के जेलों में नशे के कारोबार को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा थी. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कैदी आराम से नशे का सेवन कर रहे थे. माना जा रहा है कि इसी परिपेक्ष में प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में 3 घंटों तक सभी सेलों में छापेमारी की गई. कई थानों की पुलिस भी पहुंची थी. इस जेल में कई खतरनाक कैदियों को रखा गया है. लेकिन पुलिस के हांथ कुछ खास नहीं लगा. वहीं जहानाबाद के मंडल कारा काको में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल बरामद किया गया है. इसतरह से बिहार के अधिकतर जगहों से आपत्तिजनक सामान के बरामद होने की सूचना है.कारा महानिदेशक के निर्देश पर की गई छापेमारी दल में जिलों के डीएम, एसपी के अलावे एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

कई जेलों की अभी जानकारी नही मिल पाई है. यहां बता दें कि पिछले दिनों पटना स्थित बेउर जेल में कैदियों के गांजा पीते एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके अलावा जेल से धमकी दिये जाने की भी बाते सामने आती रहती हैं. इसी के मद्देनजर आज सभी जेलों में एकसाथ छापेमारी की गई है.

Web Title: bihar raids in jails chilam tabacco mobile ganja seized raid prisoners drinking cannabis in Beur jail go viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे