Bihar: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, दोनों के बीच 2 घंटे तक चली बातचीत

By आजाद खान | Published: September 14, 2022 11:35 AM2022-09-14T11:35:44+5:302022-09-14T12:02:40+5:30

मीडिया में इन दोनों के मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में इस मुलाकात को 2024 के पीएम मिशन की तैयारी को लेकर भी जोड़ा जा रहा है।

Bihar Prashant Kishor meets CM Nitish Kumar talks between lasted for 2 hours 2024 loksabha election | Bihar: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, दोनों के बीच 2 घंटे तक चली बातचीत

Bihar: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, दोनों के बीच 2 घंटे तक चली बातचीत

Highlightsमंगलवार को प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हई है। यह मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली है। ऐसे में किस बारे में यह मुलाकात हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात मंगलवार शाम को हुई है और इन दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई है। 

ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि एक तरफ प्रशांत किशोर जहां सीएम नीतीश कुमार की खुल कर आलोचना करते रहते है, वहीं दूसरी ओर ये दोनों मुलाकात भी कर रहे है। इस मुलाकात को लेकर कई और बातें सामने आ रही है। 

क्या 2024 को हो रही है तैयारी?

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर और सीएम नीतीश कुमार के मुलाकात को लोग 2024 के पीएम मिशन की तैयारी से लेकर भी जोड़ रहे है। हालांकि इस मुलाकात को लेकर अभी भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

मीडिया से बात करते हुए इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार अभी वहीं कर रहे है जो प्रशांत किशोर पहले बोल चुके है। उन्होंने यह भी कहा था कि उस समय सीएम नीतीश कुमार उनकी बात को सही से समझ नहीं पाए थे। 

पवन वर्मा ने करवाई है दोनों की मुलाकात- सूत्र

एबीपी की एक खबर के अनुसार, उसके सूत्रों ने बताया है कि प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए एक अणे मार्ग पर गए थे। सूत्रों से भी बताया जा रहा है कि इन दोनों के मुलाकात के पीछे पवन वर्मा का हाथ है। 

यही नहीं मीडिया के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि खुद सीएम नीतीश कुमार इस मुलाकात को करवाने के लिए पवन वर्मा को चुना था।  ऐसे में इन दोनों के बीच में हुए मुलाकात में क्या बात तय हुई है, यह तो आने वाले समय में ही पती चलेगा। 

Web Title: Bihar Prashant Kishor meets CM Nitish Kumar talks between lasted for 2 hours 2024 loksabha election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे