बिहार का मोतिहारी, सीवान और दरभंगा देश में सबसे प्रदूषित जगह, AQI 400 से भी रहा ऊपर

By विनीत कुमार | Published: November 13, 2022 02:49 PM2022-11-13T14:49:47+5:302022-11-13T15:06:15+5:30

बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। शनिवार को बिहार का मोतिहारी, सीवान और दरभंगा सबसे प्रदूषित दर्ज किया गया। यहा एक्यूआई 400 से भी अधिक था।

Bihar Pollution Motihari, Siwan, and Darbhanga most polluted places in the country on saturday | बिहार का मोतिहारी, सीवान और दरभंगा देश में सबसे प्रदूषित जगह, AQI 400 से भी रहा ऊपर

बिहार का मोतिहारी, सीवान और दरभंगा देश में सबसे प्रदूषित जगह (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी रही।बिहार के मोतिहारी, सीवान और दरभंगा में शनिवार को एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया।देश में शनिवार को यही तीन जगहें भी रही जहां एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज हुआ।

पटना: वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के बारे में काफी हाय-तौबा मचती है लेकिन बिहार की हालत भी कम चिंताजनक नहीं है। बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति शुक्रवार के बाद शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन बेहद खराब स्थिति में रही। देश में शनिवार को तीन शहर ऐसे रहे जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में यानी 400 से ऊपर रहा। ये तीनों शहर बिहार से हैं। इसके अलावा शनिवार को बिहार में 11 अन्य स्थानों पर भी एक्यूआई 'सबसे खराब' श्रेणी में रहा।

बिहार में ये तीन जगहें सबसे प्रदूषित

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी दैनिक AQI बुलेटिन के अनुसार शनिवार को बिहार के मोतिहारी, सीवान और दरभंगा में क्रमशः 419, 417 और 404 के साथ सबसे प्रदूषित जगह रहे। इसके अलावा एक्यूआई बिहार में अन्य सभी निगरानी स्टेशनों में 'खराब या उससे ऊपर' की श्रेणी में ही रहे। 201 और 300 के बीच AQI को खराब, 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

बिहार के मामले में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर में PM2.5 का सबसे बड़ा योगदान है। शनिवार को पटना में पीएम2.5 की औसत सांद्रता 300-320 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (μg/m3) दर्ज की गई, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। अधिकारियों ने राज्य में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के लिए भौगोलिक कारकों के साथ-साथ सर्दियों की शुरुआत को जिम्मेदार ठहराया, जिससे उत्तर बिहार के शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि नजर आ रही है।

शुक्रवार को भी देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से बिहार के 6 शहर शामिल थे। इन जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो मोतिहारी में 425, सीवान में 414, बेतिया में 408, दरभंगा में 397, बेगूसराय में 390, बक्सर में 387, सहरसा में 367 और पटना में 280 दर्ज किया गया था।

Web Title: Bihar Pollution Motihari, Siwan, and Darbhanga most polluted places in the country on saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे