Bihar Politics: फेंकू और झूठा प्रधानमंत्री?, पैसा वाला अब्दुल्ला भाई और देशी अब्दुल्ला दुश्मन?, राजद ने पीएम मोदी पर किया हमला
By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2024 16:39 IST2024-10-24T16:38:38+5:302024-10-24T16:39:25+5:30
Bihar Politics: पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ तस्वीर साझा कर लिखा कि "कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान यूएई के राष्ट्रपति मेरे भाई महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई?"

file photo
Bihar Politics: राजद ने गुरुवार की सुबह- सुबह मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए फेंकू और झूठे प्रधानमंत्री करार दिया है। दरअसल, पीएम मोदी बीते दिन यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिले। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ तस्वीर साझा कर लिखा कि "कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान यूएई के राष्ट्रपति मेरे भाई महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई?"
पैसे वाला विदेशी “अब्दुल” इसका भाई है लेकिन इस देश की मिट्टी में पला-बढ़ा और मुल्क के लिए क़ुर्बानी देने वाला अब्दुल इन भाजपाइयों का दुश्मन है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 24, 2024
वाह रे दोहरे चरित्र के दोहरे चेहरे वाले झूठे और फेंकू प्रधानमंत्री! pic.twitter.com/DpiKWJ181z
वहीं राजद ने इसको लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए पीएम मोदी की ट्वीट को साझा पर उनपर बड़ा हमला बोला। राजद ने पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति के फोटो को शेयर कर लिखा है कि मेरा अब्दुल अलग है। ट्वीट में राजद ने लिखा है कि "पैसे वाला विदेशी “अब्दुल” इसका भाई है, लेकिन इस देश की मिट्टी में पला-बढ़ा और मुल्क के लिए कुर्बानी देने वाला अब्दुल इन भाजपाइयों का दुश्मन है।"
इसके साथ ही राजद ने पीएम मोदी को झूठे और फेंकू प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि "वाह रे दोहरे चरित्र के दोहरे चेहरे वाले झूठे और फेंकू प्रधानमंत्री!" बता दें कि राजद सहित पूरा विपक्ष पीएम मोदी और भाजपा को मुस्लिम धर्म का दुश्मन बताती है। पीएम मोदी पर भारत को केवल हिन्दू राष्ट्र बनाने का आरोप भी लगाती है।