Bihar Politics: फेंकू और झूठा प्रधानमंत्री?, पैसा वाला अब्दुल्ला भाई और देशी अब्दुल्ला दुश्मन?, राजद ने पीएम मोदी पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2024 16:39 IST2024-10-24T16:38:38+5:302024-10-24T16:39:25+5:30

Bihar Politics: पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ तस्वीर साझा कर लिखा कि "कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान यूएई के राष्ट्रपति मेरे भाई महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई?"

Bihar Politics Throw and false Prime Minister Money man Abdullah Bhai native Abdullah enemy  RJD attacks PM Modi | Bihar Politics: फेंकू और झूठा प्रधानमंत्री?, पैसा वाला अब्दुल्ला भाई और देशी अब्दुल्ला दुश्मन?, राजद ने पीएम मोदी पर किया हमला

file photo

Highlightsपीएम मोदी की ट्वीट को साझा पर बड़ा हमला बोला।शेयर कर लिखा है कि मेरा अब्दुल अलग है।कुर्बानी देने वाला अब्दुल इन भाजपाइयों का दुश्मन है।

Bihar Politics: राजद ने गुरुवार की सुबह- सुबह मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए फेंकू और झूठे प्रधानमंत्री करार दिया है। दरअसल, पीएम मोदी बीते दिन यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिले। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ तस्वीर साझा कर लिखा कि "कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान यूएई के राष्ट्रपति मेरे भाई महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई?"

वहीं राजद ने इसको लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए पीएम मोदी की ट्वीट को साझा पर उनपर बड़ा हमला बोला। राजद ने पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति के फोटो को शेयर कर लिखा है कि मेरा अब्दुल अलग है। ट्वीट में राजद ने लिखा है कि "पैसे वाला विदेशी “अब्दुल” इसका भाई है, लेकिन इस देश की मिट्टी में पला-बढ़ा और मुल्क के लिए कुर्बानी देने वाला अब्दुल इन भाजपाइयों का दुश्मन है।"

इसके साथ ही राजद ने पीएम मोदी को झूठे और फेंकू प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि "वाह रे दोहरे चरित्र के दोहरे चेहरे वाले झूठे और फेंकू प्रधानमंत्री!" बता दें कि राजद सहित पूरा विपक्ष पीएम मोदी और भाजपा को मुस्लिम धर्म का दुश्मन बताती है। पीएम मोदी पर भारत को केवल हिन्दू राष्ट्र बनाने का आरोप भी लगाती है।

Web Title: Bihar Politics Throw and false Prime Minister Money man Abdullah Bhai native Abdullah enemy  RJD attacks PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे