Bihar News: आखिर क्या चल रहा है?, बाहुबली नेता अनंत सिंह के लदमा गांव पहुंचे सीएम नीतीश और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सियासी समीकरण शुरू

By एस पी सिन्हा | Published: September 9, 2024 04:30 PM2024-09-09T16:30:08+5:302024-09-09T17:25:20+5:30

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह भी साथ थे। दोनों के बीच अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई।

Bihar Politics News What going on CM Nitish kumar Union Minister Lalan Singh reach village Ladma Bahubali leader Anant Singh political equation begins see video | Bihar News: आखिर क्या चल रहा है?, बाहुबली नेता अनंत सिंह के लदमा गांव पहुंचे सीएम नीतीश और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सियासी समीकरण शुरू

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री से छोटे सरकार की मुलाकात हुई।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक लदमा गांव पहुंचे।सार्वजनिक रूप से आज पहली मुलाकात हुई। 

Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंबे अंतराल के बाद सोमवार को बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार से उनके गांव जाकर मुलाकात की। अनंत सिंह अभी कुछ दिन पहले ही एके-47 की बरामदगी मामले में पटना हाई कोर्ट से रिहा हुए हैं। इसके बाद अनंत सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सार्वजनिक रूप से आज पहली मुलाकात हुई। दरअसल, बाढ़ में विकास योजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक लदमा गांव पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री से छोटे सरकार की मुलाकात हुई।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह भी साथ थे। दोनों के बीच अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और छोटे सरकार उर्फ अनंत सिंह की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि अगस्त महीने में जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह 25 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की थी। इस दौरान करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अनंत सिंह की मुलाकात हुई थी।

हालांकि आधे घंटे की इस मुलाकात के बाद जब अनंत सिंह मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले तो उन्होंने इस मुलाकात अपने एक निजी कार्य से जोड़ दिया था। अनंत सिंह के एक बार फिर से जदयू में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, अनंत सिंह ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

अनंत सिंह इससे पहले भी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में रह चुके हैं। एक जमाने में नीतीश कुमार और अनंत सिंह मंच तक शेयर करते थे।  उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार सोमवार को कई कार्यों का निरीक्षण करने के लिए बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर-मोकामा 4 लेन करनौती के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर करजान-ताजपुर सेतु का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेलछी प्रखंड में आवासीय प्रखंड सह अंचल नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। प्रखंड भवन का निर्माण 20 करोड़ 45 लाख 77 हजार रुपए की लागत से हुआ है। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला अचानक लदमा पहुंच गया।

Web Title: Bihar Politics News What going on CM Nitish kumar Union Minister Lalan Singh reach village Ladma Bahubali leader Anant Singh political equation begins see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे