Bihar Politics News: महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और अपराध में सबसे आगे बिहार, आंकड़े पेश कर तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 24, 2024 15:32 IST2024-08-24T15:22:44+5:302024-08-24T15:32:48+5:30

Bihar Politics News: नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक में सबसे नीचे बिहार है तथा आमदनी गरीबी उन्मूलन में सबसे नीचे बिहार है।

Bihar Politics News number-1 inflation, poverty, unemployment crime Tejashwi Yadav attacked double engine government presenting figures | Bihar Politics News: महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और अपराध में सबसे आगे बिहार, आंकड़े पेश कर तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर किया हमला

file photo

Highlightsगरीबी, बेरोजगारी और अपराध बिहार में है।देश में सबसे ज्यादा गरीबी बिहार में है। रिकॉर्ड तोड़ नियुक्तियां एवं अप्रत्याशित विकास कार्य हुए।

Bihar Politics News: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि महंगाई के मामले में बिहार देश में शीर्ष पर है। देश में सबसे ज्यादा गरीबी बिहार में है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भी बिहार में ही है, जबकि अपराध के मामले में तो बिहार पहले से ही सबसे आगे है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि महंगाई के मामले में देश भर में बिहार सबसे टॉप पर हैं। देश में सबसे अधिक गरीबी, बेरोजगारी और अपराध बिहार में है। उन्होंने आगे कहा कि नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक में सबसे नीचे बिहार है तथा आमदनी गरीबी उन्मूलन में सबसे नीचे बिहार है।

शून्य भुखमरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और लैंगिक समानता में भी सबसे पीछे बिहार है। तेजस्वी ने सवाल पूछा कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? 15 वर्षों से अधिक बिहार में एनडीए की सरकार है और 10 वर्षों से केंद्र में इनकी डबल इंजन की सरकार है। हमारे बीच के 17 महीनों के सेवाकाल में ही नौकरी-रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ नियुक्तियां एवं अप्रत्याशित विकास कार्य हुए।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लगभग दो दशक बाद भी आखिर कब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा दूसरों के ऊपर दोष मढ़ अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे? आखिर देश में सबसे अधिक बिहार में व्याप्त इस रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, अपराध के जिम्मेदार कौन है? उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब तक नीतीश कुमार अपनी सत्तालोलुपता, स्वार्थपूर्ति व अनैतिक असैद्धांतिक पलटा-पलटी का शिकार बिहार को बनाते रहेंगे?

Web Title: Bihar Politics News number-1 inflation, poverty, unemployment crime Tejashwi Yadav attacked double engine government presenting figures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे