Bihar Politics News: बिहार में सत्ता पलट खेल में शामिल विधायकों पर कसेगा शिकंजा, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पत्र लिखकर आर्थिक अपराध इकाई से जांच कराने का अनुरोध किया

By एस पी सिन्हा | Published: February 17, 2024 03:55 PM2024-02-17T15:55:35+5:302024-02-17T15:57:55+5:30

Bihar Politics News: पटना के पुलिस उपाधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सुधांशु शेखर ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में पार्टी के ही विधायक संजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है।

Bihar Politics News nda vs upa Crackdown will be tightened MLAs involved in coup game in Bihar Patna SSP Rajeev Mishra wrote letter requesting Economic Offenses Unit to investigate | Bihar Politics News: बिहार में सत्ता पलट खेल में शामिल विधायकों पर कसेगा शिकंजा, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पत्र लिखकर आर्थिक अपराध इकाई से जांच कराने का अनुरोध किया

file photo

Highlights एएसपी प्रसाद ने कहा कि विधायक शेखर ने 11 फरवरी को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया था। 10 करोड़ में डील होने की लिखित शिकायत की थी।

Bihar Politics News: बिहार में सत्ता पलटने के बाद नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है और विपक्ष को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। नई सरकार के विश्वासमत के दौरान विधायकों के खरीद फरोख्त की बातें सामने आई थी। अब विश्वासमत के दौरान इस तरह के आरोपों की जांच आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू से कराने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर आर्थिक अपराध इकाई से जांच कराने का अनुरोध किया है। केस की जांच का आईओ डीएसपी लेवल के अफसर को बनाया गया है। दरअसल, जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया था और 10 करोड़ में डील होने की लिखित शिकायत की थी। इस मामले में पटना के पुलिस उपाधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सुधांशु शेखर ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में पार्टी के ही विधायक संजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है। एएसपी प्रसाद ने कहा कि विधायक शेखर ने 11 फरवरी को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

हमने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है। उसके बाद अब यह मामला सामने आया है। अब इसकी जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को दिया गया है। बता दें कि सुधांशु शेखर का आरोप है कि जदयू के विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था।

कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में सुधांशु शेखर ने कहा है कि जदयू विधायकों को 5 करोड़ रुपये पहले और 5 करोड़ रुपये बाद में देने का ऑफर दिया गया था। यही नहीं जदयू विधायकों को पैसों के साथ-साथ मंत्री पद का भी लालच दिया गया था। इसमें जदयू विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की बात की जानकारी भी मिली थी।

इसकी वजह राजद पक्ष का समर्थन बताया जा रहा था। इसमें आशंका जताई गई थी कि जदयू के डॉ संजीव कुमार, राजद के इंजीनियर सुनील अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण की घटना में शामिल रहे हैं। इस वजह से जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था।

विश्वासमत के दिन (12 फरवरी) खींचतान की स्थिति पैदा हो गई थी। इस दौरान विधायकों के खरीद फरोख्त का मामला सामने आया था। बिहार में सरकार एनडीए की हो गई है। ऐसे में अब  केस में पैसा का जिक्र के कारण ईओयू अब इसकी जांच करेगी। सूत्रों के अनुसार जदयू अपने गायब विधायकों पर कार्रवाई कर सकता है।

Web Title: Bihar Politics News nda vs upa Crackdown will be tightened MLAs involved in coup game in Bihar Patna SSP Rajeev Mishra wrote letter requesting Economic Offenses Unit to investigate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे