Bihar Politics: "कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन पर कब्जा कर लिया था, इसलिए हमने उसे छोड़ दिया", जदयू नेता केसी त्यागी ने 'एनडीए वापसी' पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 28, 2024 02:48 PM2024-01-28T14:48:05+5:302024-01-28T17:24:11+5:30

जदयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी के एनडीए खेमे में शामिल होने पर कहा कि कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कब्जा कर लिया था। इसलिए हम उससे बाहर हो गये।

Bihar Politics: "Congress had taken over the India alliance, so we left it", JDU leader KC Tyagi said on 'NDA withdrawal' | Bihar Politics: "कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन पर कब्जा कर लिया था, इसलिए हमने उसे छोड़ दिया", जदयू नेता केसी त्यागी ने 'एनडीए वापसी' पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsजदयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी के एनडीए खेमे में शामिल होने पर पार्टी की स्थिति साफ की उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन पर कब्जा कर लिया था, इसलिए हम उससे बाहर हो गयेइसमें कोई शक नहीं कि इंडिया गठबंधन भाजपा से लड़ने की योजना में फेल हो गई है

नई दिल्ली: नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जदयू के विपक्षी गठबंधन इंडिया से बाहर निकलने की पुष्टि करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने विपक्ष के नेतृत्व पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

देशभर से 28 विपक्षी दलों ने केंद्र की मौजूदा एनडीए सरकार को आगामी लोकसभा चुनावों में हराने के मकसद से गठित की गई, जिसमें नीतीश कुमार की भी प्रमुख भूमिका थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश के इस्तीफे को भी विपक्षी गठबंधन के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह आम चुनाव से बमुश्किल कुछ महीने पहले हुआ है। ऐसे समय में सीट-बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों में भारी मतभेद देखा जा रहा है।

नीतीश की नवीनतम राजनीतिक धुरी और बिहार में चुनाव पर बड़े मंथन पर जोर देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा, "कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर कब्जा कर लिया था। 19 दिसंबर को हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया था क्योंकि कांग्रेस की साजिश थी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कब्जा करने की।"

जदयू नेता त्यागी ने कहा, "इससे पहले मुंबई में बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि इंडिया ब्लॉक बिना किसी पीएम चेहरे के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाएगा। हालांकि एक अच्छी तरह से सोची-समझी योजना के तहत पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के रूप में खड़गे का नाम प्रस्तावित किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया था।"

उन्होंने आगे कहा, "आज के कई विपक्षी दलों ने खुद को कांग्रेस से अलग करने के बाद अपनी व्यक्तिगत पहचान बनाई। जबकि हमने जल्द से जल्द सीट-बंटवारे की बातचीत के लिए दबाव डाला, लेकिन कांग्रेस खींचतान करती रही और उसमें देरी होती रही। इसमें कोई शक नहीं कि इंडिया गठबंधन भाजपा से लड़ने के लिए एक निश्चित योजना बनाने में फेल हो गई है।"

इस बीच, भाजपा ने राज्य और केंद्र में विपक्षी गठबंधन से बाहर निकलने पर और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत किया है।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, "हम नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत करते हैं। हम जानते थे कि राजद-जदयू गठबंधन अप्राकृतिक था और लंबे समय तक नहीं चलेगा। हम खुश हैं और जदयू और भाजपा मिलकर अब सरकार बनाएंगे। मुझे उम्मीद है कि अगले 2-3 घंटे नई सरकार बनेगी।"

इससे पहले राज्यपाल को अपना इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में नीतीश कुमार ने कहा कि डेढ़ साल पहले बने 'महागठबंधन' सरकार में सारी चीजें 'अच्छी स्थिति' में नहीं थी।

उन्होंने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल से सरकार को भंग करने का अनुरोध किया। बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर मामलों की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण यह स्थिति आई। मैंने इस निर्णय पर आने से पहले सभी की सलाह और राय मांगी थी और सभी राय और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए हम इस निर्णय पर पहुंचे हैं।"

Web Title: Bihar Politics: "Congress had taken over the India alliance, so we left it", JDU leader KC Tyagi said on 'NDA withdrawal'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे