मनीष कश्यप की मुश्किल और बढ़ी, बिहार पुलिस ने चार बैंक खातों में जमा 42 लाख किए फ्रीज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

By विनीत कुमार | Published: March 16, 2023 10:24 AM2023-03-16T10:24:51+5:302023-03-16T10:48:10+5:30

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कार्रवाई को लेकर बिहार पुलिस और सक्रिय हो गई है। मनीष कश्यप के चार बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। फिलहाल उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

Bihar Police freezes Youtuber Manish Kashyap's four bank accounts, raids for arrest, warrant issued | मनीष कश्यप की मुश्किल और बढ़ी, बिहार पुलिस ने चार बैंक खातों में जमा 42 लाख किए फ्रीज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

मनीष कश्यप के बैंक खाते पुलिस ने फ्रीज किए (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsमनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले के झूठे वीडियो प्रसारित कर अफवाह फैलाने का आरोप।मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) सक्रिय, चार बैंक खातों को फ्रीज किया।बिहार पुलिस के अनुसार मनीष कश्यप के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के भी ठोस सबूत मिले हैं।

पटना: तमिलनाडु में बिहारियों से मारपीट और उनपर हमले के झूठे वीडियो को प्रसारित कर अफवाह फैलाने के मामले में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मामले में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिया है। साथ ही मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल 'सच तक' से संबंधित चार बैंक खातों को भी बिहार पुलिस ने फ्रीज कर दिया है।

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और दूसरे राज्यों में भी इनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पिछले हफ्ते मनीष कश्यप के नाम से संचालित ट्विटर हैंडल पर उसकी गिरफ्तारी की एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट के जरिए भ्रम फैलाने के आरोप में भी प्रशांत कुमार नाम के एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है।

मनीष कश्यप के खातों में 42 लाख रुपये जब्त

बिहार पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप से जुड़े चार बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। इसमें एसबीआइ बैंक के खाते में तीन लाख 37 हजार 496 रुपये, आइडीएफसी बैंक के खाते में 51, 069 रुपये और एचडीएफसी बैंक के खाते में तीन लाख 37 हजार 463 रुपये जमा हैं। 

साथ ही सच तक फाउंडेशन के एचडीएफसी बैंक के खाते में 34 लाख 85 हजार 909 रुपये जमा हैं। ऐसे में कुल 42 लाख 11 हजार 937 रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। 

पुलिस के अनुसार जांच में मनीष कश्यप के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के भी ठोस सबूत मिले हैं, जिसको लेकर जांच जारी है। 

Web Title: Bihar Police freezes Youtuber Manish Kashyap's four bank accounts, raids for arrest, warrant issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे