लाइव न्यूज़ :

बिहार: कोरोना के खिलाफ जारी जंग को मुंह चिढ़ा रहे हैं लोग, सड़कों पर बिक रहा सत्तू घोल और कटा फल, पुलिस बेफिक्र

By एस पी सिन्हा | Updated: March 28, 2020 17:11 IST

पटना में प्रशासन के तमाम दावे को धज्जियां उड़ाते हुए सत्तू घोलकर बेचने और फलों को काटकर बेचने की पूरी छूट देखी जा रही है.

Open in App
ठळक मुद्दे गोरियाटोली में मेन रोड़ पर पपीता चाट का चटकारा लेते लोग स्वत: दिख जायेंगे. कई लोगों के द्वारा पटना के डीएम कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी भी दी जाती रही है, लेकिन इसे गंभीरता से नही लिया जाता.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए जारी किये गये लॉकडाउन की गंभीरता को पुलिस-प्रसाशन के द्वारा गंभीरता से नही लिये जाने का मामला राज्य की राजधानी पटना में खुले तौर पर देखने को मिल रहा है. हालात ये हैं कि पटना में प्रशासन के तमाम दावे को धज्जियां उड़ाते हुए सत्तू घोलकर बेचने और फलों को काटकर बेचने की पूरी छूट देखी जा रही है. इस दौरान कई लोग बेफिक्र होकर इसका सेवन करते भी देखे जा रहे हैं.

सबसे मजेदार बात तो यह है कि पुलिस-प्रशासन की गस्ती के बावजूद उनके सामने ही पटना के कंकडबाग से निकलने पर चांदमारी रोड के सामने मेन रोड़ पर सत्तू कोला उपलब्ध है, आगे बढने अर चिरैयाटांड पुल के नीचे खुले तौर सत्तू कोला का ठेला मिल जायेगा. जबकि गोरियाटोली में मेन रोड पर पपीता चाट का चटकारा लेते लोग स्वत: दिख जायेंगे. ऐसा भी नही है कि पुलिस-प्रशासन के लोग इन ईलाकों से नही गुजर रहे हैं, बावजूद उनके आंखों के सामने ऐसी कई दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं.

दिलचस्प बात तो यह भी है कि कई लोगों के द्वारा पटना के डीएम कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी भी दी जाती रही है, लेकिन इसे गंभीरता से नही लिया जाता. इस संबंध में जब पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि से बात करने की कोशिस की गै तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा. यह महज कुछ उदाहरणमात्र हैं राजधानी पटना के. 

जानकार बताते हैं कि पुलिस की चहलकदमी के बावजूद कई लोग बेवजह सडकों पर निकलते देखे जा रहे हैं. ऐसी स्थिती तब है जब अन्य राज्यों की तरह कोरोना ने बिहार में भी अपना असर तेजी से दिखाना शुरू कर दिया है. यहां भी कोरोना मरीजों से लेकर संदिग्धों तक की संख्या तेजी से बढने लगी है. कतर से लौटे मुंगेर की एक युवक की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव और संदिग्धों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. आरएमआरआई के निदेशक डॉ प्रदीप दास के अनुसार बिहार में कोरोना संदिग्धों की संख्या 1760 हो गई है. शुक्रवार को 304 नए संदिग्धों की सूची सामने आई है. बताया जा रहा है कि 1456 लोग अब तक सर्विलांस में लिए गए थे. वहीं कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 9 हो गई है. 

इसबीच, दरभंगा जिले के मधुबनी स्थित सीएचसी परिसर में कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अस्पताल छोडकर भाग निकले. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के बरैल गांव में पुणे शहर के आइसोलेशन वार्ड से भागकर आया एक कोरोना संदिग्ध मरीज को परिवार के लोग भी उसे भगवान भरोसे छोड दिया है. संदिग्ध को जैसे ही पता चला कि उसे भी इस वायरस की संभावना है. 

वह एक सप्ताह पूर्व पुणे शहर को छोड वापस घर लौट आया. पहले तो वह अपने समुदाय को कुछ भी नहीं बताया. स्वास्थ्य बिगडने पर घर में बोला तो सभी उससे दूरी बना लिया. ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में जांच कराने को कहा. किसी तरह पीएचसी के एंबुलेंस में जाकर बैठ गया. उसके शरीर पर पुणे के अस्पताल की मोहर लगी है.

वहीं, भागलपुर के मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज फरार हो गए हैं, इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरसी मंडल ने जिलाधिकारी को दी है. दोनों संदिग्ध मरीज ममलखा और खरीक के बताए जा रहे हैं. 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत