शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ बिहार में महिलाएं गोलबंद, चूड़ी और बेलन के साथ सड़कों पर जमकर किया प्रदर्शन, सबक सिखाने का ऐलान

By एस पी सिन्हा | Published: September 8, 2020 07:01 PM2020-09-08T19:01:26+5:302020-09-08T19:01:26+5:30

महिलाओं ने हाथों में चूड़ियां व बेलन दिखाते जमकर प्रदर्शन किया. राउत को जमकर ललकारा और चूड़ी पहन लेने तक की नसीहत दे दी. प्रदर्शकारी महिलाओं ने कंगना रनौत को शेरनी कहा और उनके साथ पूरे देश की महिलाओं के खडे़ होने की बात कही.

Bihar patna Kangana Ranaut Protest against Shiv Sena MP Sanjay Raut women golband bangle | शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ बिहार में महिलाएं गोलबंद, चूड़ी और बेलन के साथ सड़कों पर जमकर किया प्रदर्शन, सबक सिखाने का ऐलान

राउत ने कंगना को मुंबई वापस न आने को कहा था और  कंगना के लिए ‘हरामखोर’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

Highlightsमहिलाओं ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो बिहार की महिलाएं मुंबई जाकर संजय राउत को सबक सिखाएंगी. राजपूत मौत मामले को लेकर बीते कई दिनों से कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच ट्विटरवार छिड़ी हुई है.महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है. साथ ही वो चाहती हैं कि उनकी सुरक्षा का ज़िम्मा हरियाणा पुलिस या केंद्र की एजेंसी ले.

पटनाः शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ अब लोग चौतरफा गोलबंद होने लगे हैं. संजय राउत के द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर अमर्यादित टिप्पणी करने के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में महिलाएं सड़कों पर उतर गईं.

महिलाओं ने हाथों में चूड़ियां व बेलन दिखाते जमकर प्रदर्शन किया. राउत को जमकर ललकारा और चूड़ी पहन लेने तक की नसीहत दे दी. प्रदर्शकारी महिलाओं ने कंगना रनौत को शेरनी कहा और उनके साथ पूरे देश की महिलाओं के खडे़ होने की बात कही.

महिलाओं ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो बिहार की महिलाएं मुंबई जाकर संजय राउत को सबक सिखाएंगी. यहां उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर बीते कई दिनों से कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच ट्विटरवार छिड़ी हुई है.

कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है. साथ ही वो चाहती हैं कि उनकी सुरक्षा का ज़िम्मा हरियाणा पुलिस या केंद्र की एजेंसी ले. इसी के बाद शिवसेना संजय राउत ने कंगना को मुंबई वापस न आने को कहा था और  कंगना के लिए ‘हरामखोर’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

हालांकि संजय राउत ने इस मसले को लेकर अपनी सफाई दी और कहा कि महाराष्ट्र में इसका दूसरा मतलब होता है. यहां पर इसका मतलब नॉटी और बेईमान होता है. संजय राउत ने कहा, अगर कोई राजनीति करना चाहता है या फिर माहौल बनाना चाहता है तो किसी भी शब्द का कोई भी मतलब निकाला जा सकता है.

हमारे महाराष्ट्र में जब भी बात करते हैं तो हरामखोर का मतलब नॉटी और बेईमान बताते हैं. वह (कंगना) नॉटी गर्ल हैं. मैंने देखा और पढा है कि वह मजाक करती हैं. इसके बाद कंगना रनौत ने भी संजय राउत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब तो कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी मिल गई है. अब सबकी निगाहें कल यानी नौ सितंबर पर टिकी हैं, जब कंगना रनौत मुंबई पहुंचने का ऐलान किया है.

Web Title: Bihar patna Kangana Ranaut Protest against Shiv Sena MP Sanjay Raut women golband bangle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे