आईपीएस गौहर हसन ने बिना दान-दहेज मस्जिद में किया निकाह, पत्नी भी अधिकारी, लोग कर रहे तारीफ

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2021 18:10 IST2021-02-03T18:09:27+5:302021-02-03T18:10:23+5:30

महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस गौहर हसन ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया गांव निवासी जफीर अहमद की पुत्री 2019 बैच के आईपीएस शफाकद अमना के साथ पूरी सादगी के साथ निकाह किया.

bihar patna IPS officer Gauhar Hassan marriage without dowry wife is also ips people are praising | आईपीएस गौहर हसन ने बिना दान-दहेज मस्जिद में किया निकाह, पत्नी भी अधिकारी, लोग कर रहे तारीफ

आईपीएस अधिकारी ने बिना तिलक दहेज की निकाह रचाकर एक मिसाल बनाई है. (file photo)

Highlightsगौहर अभी महाराष्ट्र के जलना जिला में पदस्थापित है. वहीं उनकी पत्नी भी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रही है.गौहर हसन मोतिहारी शहर के मिस्कौट मोहल्ला के निवासी हैं.पिता सैयद जमील अहमद एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं.

पटनाः महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस गौहर हसन ने मंगलवार को बिहार के मोतिहारी शहर के जमा मस्जिद में बिना दान दहेज के निकाह किया.

उन्होंने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया गांव निवासी जफीर अहमद की पुत्री 2019 बैच के आईपीएस शफाकद अमना के साथ पूरी सादगी के साथ निकाह किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार निकाह जमा मस्जिद के इमाम कारी जलालुद्दीन ने पढ़ाई.

गौहर अभी महाराष्ट्र के जलना जिला में पदस्थापित है. वहीं उनकी पत्नी भी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रही है. गौहर हसन मोतिहारी शहर के मिस्कौट मोहल्ला के निवासी हैं और उनके पिता सैयद जमील अहमद एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं. यह निकाह चर्चा का विषय बना हुआ है. आईपीएस अधिकारी ने बिना तिलक दहेज की निकाह रचाकर एक मिसाल बनाई है. मौके पर शहर के कई गणमान्य लोगों में प्रो. नसीम अहमद, रागिब आजम उर्फ मुन्ना आजम, डा. जेएड आजम आदि मौजूद थे.

Web Title: bihar patna IPS officer Gauhar Hassan marriage without dowry wife is also ips people are praising

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे