लाइव न्यूज़ :

बिहार के कोरोना आंकड़े पर सवाल, IMA ने कहा- अबतक 25 डॉक्टरों की मौत, सरकार का दावा, तेजी से घट रहे हैं संक्रमित 

By एस पी सिन्हा | Updated: August 25, 2020 18:47 IST

कोरोना संक्रमण कितना खतरनाक होता जा रहा है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार के डॉक्टर अब इसकी जद में आ रहे हैं. पटना के पीएमसीएच में 2 डॉक्टर और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देइंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि बिहार में कोरोना से अब तक 25 डॉक्टरों की मौत हो गई है. सबका लिस्ट जारी करते हुए आईएमए ने उनके परिवारों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है. हर रोज एक लाख से भी ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है. इस जांच में केवल 1 से 2 फीसदी लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं.

पटनाः बिहार में जिस तरह कोरोना के संक्रमण में गिरावट का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दर्शाया जा रहा है, उससे तो लगता है कि सितम्बर तक बिहार में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित हो जाएगा.

इन आंकड़ों के सामने आने के बाद लोग जिस तरह से कोरोना को लोग भी भूलने लगे हैं और उन्हें डर नहीं लग रहा है. ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जाने लगी है कि कहीं स्थिति और न भयावह हो जाए. हालांकि जानकारॊं के अनुसार यह संक्रमण धीरे-धीरे अपना पांव पसारता जा रहा है. इस संक्रमण को फैलने में लोगों की लापरवाही मदद कर रही है. 

कोरोना संक्रमण कितना खतरनाक होता जा रहा है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार के डॉक्टर अब इसकी जद में आ रहे हैं. पटना के पीएमसीएच में 2 डॉक्टर और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि बिहार में कोरोना से अब तक 25 डॉक्टरों की मौत हो गई है. सबका लिस्ट जारी करते हुए आईएमए ने उनके परिवारों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है. पिछले एक महीने से जांच की रफ्तार में अप्रत्याशित बढ़ोतरी का दावा किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर रोज एक लाख से भी ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है. इस जांच में केवल 1 से 2 फीसदी लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में आज केवल 1444 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1, 24, 827 हो गया है.

इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मृतक डॉक्टरों की जो सूची जारी की है इनमें सबसे अधिक पटना के सात डॉक्टरों की मौत हुई है इनमें पीएमसीएच में इनएनटी विभाग के डॉ एन.के. सिंह, डॉ अवधेश प्रसाद सिंह, पीएमसीएच के रेडियोथेरेपी विभाग से सेवा निवृत डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, सीनियर डेंटल सर्जन डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ परमानंद कुमार, पटना के डॉ यूके श्रीवास्तव और पटना के डॉ दीपक शामिल हैं.

इनके अलावा अलावा कोविड 19 से संक्रमित हुए मुजफ्फरपुर के डॉ संजीव कुमार, के डॉ वी बीपी सिन्हा, समस्तीपुर के सिविल सर्जन रहे डॉ रति रमण झा और के डॉ पी महतो, भागलपुर के डॉ आर बी झा, छपरा के डॉ आनंद शंकर, कटिहार के डॉ दीना नाथ पोद्दा और दरभंगा के डॉ अवध किशोर प्रसाद की भी मौत हुई है.

वहीं, वैशाली के डॉ अविनाश कुमार एस, गया के डॉ. अश्वनी नंदकुलियार, भोजपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कल्याण कुमार, अररिया के डॉ जी एन शाह, सुपौल के डॉ महेंद्र चौधरी, पूर्वी चंपारण के डॉ नागेंद्र प्रसाद और जहानाबाद के डॉ के राजन कुमार ने भी अपनी जान कोरोना के कारण गंवा दी है.

ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि अगर एक लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच में इतने कम संक्रमित पाए जा रहे हैं तो इसका मतलब तो यहीं है कि कोरोना पूरी तरह से काबू में आ गया है. लेकिन विपक्ष से लेकर समाजसेवी सरकार के इस आंकडे़ को संदेह की नजर से देख रहे हैं. उनकी दलील है कि जब एक महीन पहले 14 हजार सैम्पल में साढे़ तीन हजार संक्रमित मिल रहे थे तो अचानक एक लाख सैम्पल में संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर डेढ़ हजार पर कैसे पहुंच गई? 

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पटना हाईकोर्ट में सौंपी गई रिपोर्ट पर भी सामाजिक कार्यकर्त्ता सवाल उठा रहे हैं. उन लोगों कहना है कि सरकार ने हाईकोर्ट में जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार एनएमसीएच में एक मरीज पर एक से ज्यादा डॉक्टर और दो स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं.

उनका कहना है कि जिस अस्पताल की बदहाली की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया में वायरल होती रही हैं, उस अस्पताल में सरकार अमेरिका से भी ज्यादा बेहतर व्यवस्था किये जाने का दावा कर रही है. लोगों का कहना है कि पटना हाईकोर्ट को गलत जानकारी दी गई है.

टॅग्स :बिहार में कोरोनाकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशननीतीश कुमारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल