बिहार: सड़क हादसे में एक की मौत, गुसाएं लोगों ने पुलिस पर किया हमला

By भाषा | Published: September 12, 2018 04:15 PM2018-09-12T16:15:49+5:302018-09-12T16:18:25+5:30

इस हादसे के विरोध में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया जिसमें पीरपैती के अंचल आरक्षी निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Bihar: One killed in road accident, angry people attacked on police | बिहार: सड़क हादसे में एक की मौत, गुसाएं लोगों ने पुलिस पर किया हमला

बिहार: सड़क हादसे में एक की मौत, गुसाएं लोगों ने पुलिस पर किया हमला

भागलपुर, 12 सितंबर:बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी।

कहलगांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक का नाम अजीत कुमार (17) है जो कि पीरपैंती थाना अंतर्गत कुचबन्ना गांव का निवासी था।

उन्होंने बताया कि इस हादसे के विरोध में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया जिसमें पीरपैती के अंचल आरक्षी निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

अहमद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अधिकारी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। बाकी अन्य पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अहमद ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया । पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Web Title: Bihar: One killed in road accident, angry people attacked on police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे