बिहार: नीतीश सरकार ने लिया फैसला, तेजस्वी यादव समेत राजद कोटे से मंत्री रहे लोगों के विभागों की जाएगी समीक्षा

By एस पी सिन्हा | Published: February 16, 2024 08:22 PM2024-02-16T20:22:03+5:302024-02-16T20:22:46+5:30

मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के विभागों स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा होगी। 

Bihar: Nitish government has taken a decision, departments of people who were ministers from RJD quota including Tejashwi Yadav will be reviewed | बिहार: नीतीश सरकार ने लिया फैसला, तेजस्वी यादव समेत राजद कोटे से मंत्री रहे लोगों के विभागों की जाएगी समीक्षा

बिहार: नीतीश सरकार ने लिया फैसला, तेजस्वी यादव समेत राजद कोटे से मंत्री रहे लोगों के विभागों की जाएगी समीक्षा

Highlightsबिहार सरकार ने राजद कोटे से मंत्रियों को मिले विभागों की समीक्षा कराने का फैसला लियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधानसभा में इसका ऐलान किया थाइसके बाद शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है

पटना:बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार सरकार ने राजद कोटे से मंत्रियों को मिले विभागों की समीक्षा कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधानसभा में इसका ऐलान किया था। इसके बाद शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के विभागों स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा होगी। 

इसके साथ ही साथ सरकार राजद कोटे के दो विभागों खान एवं भूतत्व विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यों की भी समीक्षा कराएगी। सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल 2023 से लेकर 28 जनवरी 2024 तक इन विभागों के मंत्रियों द्वारा लिए गए फैसलों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद अगर उन आदेशों में संशोधन करने की जरूरत होगी तो उसे संशोधित किया जाएगा। इस फैसले से साफ हो गया है कि सरकार ने पूर्व की सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ- साथ विभिन्न विभागों के मंत्री का दायित्व संभाल चुके तेजस्वी यादव और उनके मंत्रियों के विभागों की जांच कराएगी।

Web Title: Bihar: Nitish government has taken a decision, departments of people who were ministers from RJD quota including Tejashwi Yadav will be reviewed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे