Bihar News: क्या बिहार में बदलेगा स्कूल टाइमिंग!, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में किया ऐलान, आखिर क्यों हो रहा हंगामा

By एस पी सिन्हा | Published: February 20, 2024 02:31 PM2024-02-20T14:31:58+5:302024-02-20T14:42:37+5:30

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़ा हुए। आप लोग जो विरोध कर रहे हैं, हम बात समझ रहे हैं। विपक्ष के एक विधायक ने स्कूलों में शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर भी बात कही।

Bihar News School timings in Bihar will be 10 to 4 instead of 9 to 5 Chief Minister nitish kumar Teacher News | Bihar News: क्या बिहार में बदलेगा स्कूल टाइमिंग!, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में किया ऐलान, आखिर क्यों हो रहा हंगामा

Bihar News: क्या बिहार में बदलेगा स्कूल टाइमिंग!, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में किया ऐलान, आखिर क्यों हो रहा हंगामा

Highlightsविधानसभा के अंदर आज पांचवें दिन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपकी बात हम सुन रहे हैं।आज ही इसको लेकर आज ही हम बात कर लेंगे।

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में स्कूल टाइमिंग बढ़ाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो वे आज ही अधिकारियों से बात कर लेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही होना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को आने का समय 9 बजे से नहीं होना चाहिए, बल्कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में स्कूलों की टाइमिंग बदली जाएगी। जो स्कूल पहले सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलते थे, अब वापस से इसी समय में चलेंगे। दरअसल, विधानसभा के अंदर आज पांचवें दिन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे।

उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़ा हुए और कहा कि आप लोग जो विरोध कर रहे हैं, हम बात समझ रहे हैं। उसी दौरान विपक्ष के एक विधायक ने स्कूलों में शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर भी बात कही। उनकी बातों को सुनते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपकी बात हम सुन रहे हैं और आज ही इसको लेकर आज ही हम बात कर लेंगे।

उन्होंने विपक्ष के विधायकों से भी कहा कि यह पहले बताना चाहिए था। विधायकों से कहा कि अगर अब तक यह बात नहीं मानी गई, तो आप लोग कहते न जी कि उसने आपकी बात नहीं सुनी। अगर अभी नहीं सुना है तो आज ही हम बुलाकर उसे समय में बदलाव करने को कहेंगे। हम भी तो स्कूल में पढ़ते थे न जी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग निश्चिंत रहे हम भी स्कूल में पढ़ते थे तो सुबह 10 बजे से 4 बजे तक ही पढ़ाई होती थी। हमने तो कह ही दिया कि इसे फिर से लागू करने के लिए, अगर नहीं हुआ तो आज ही से इसे लागू करवाते हैं। बता दें कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के टाइमिंग को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे कर दिया था।

Web Title: Bihar News School timings in Bihar will be 10 to 4 instead of 9 to 5 Chief Minister nitish kumar Teacher News

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे