लाइव न्यूज़ :

नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंची जदयू विधायक के रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत, जमीन कब्जा करने का आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: November 7, 2022 17:43 IST

बिहार में नीतीश कुमार के जनता दरबार में कुछ ऐसे मामले सामने आए जिसके बारे में सुनकर मुख्यमंत्री भी चौंक गए। एक मामला तो ऐसा आया जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक के रिश्तेदारों पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे।

Open in App

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम सोमवार से फिर शुरू हो गया। पूजा को लेकर काफी दिनों से जनता दरबार कार्यक्रम नही हो पा रहा था। बहरहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की फरियाद सुनी। 

इस दौरान व्याप्त अराजकता और अधिकारियों के मनमाने पर से भी वह दो-चार हुए। फरियादियों ने सरकारी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। मधुबनी से आये एक फरियादी ने कहा कि दाखिल खारिज के लिए अंचलाधिकारी ने पचास हजार रूपये मांगे।

फरियादी ने कहा, 'हमने पैसा नहीं दिया तो बाहर निकाल दिया और कहा कि जाइए, नहीं करेंगे दाखिल खारिज। पैसा दीजिए तभी दाखिल खारिज होगा। पैसा ऊपर तक जाता है...मुख्यमंत्री तक नीचे से पैसा जाता है, डीएम साहब को भी पैसा जाता है।' 

शिकायत सुन मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और कहा कि मधुबनी के शख्स आये हैं। इनका दाखिल खारिज सीओ नहीं कर रहा है। इसको दिखवाइए, सीओ बहुत इधर-उधर कर रहा है। 

जदयू विधायक के रिश्तेदार पर भी आरोप

इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा। उनकी ही पार्टी के एक विधायक के रिश्तेदारों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक पूर्व मंत्री के बेटे ने फरियाद लगाई। दरअसल, खगड़िया के बेलदौर से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री के सामने बैठते ही कहा कि सर क्या आप मुझे पहचानते हैं?

मुख्यमंत्री कुछ सोच पाते इसके पहले ही युवक ने कहा कि मैं पूर्व मंत्री घनश्याम सिंह का बेटा हूं, जो चौथम विधानसभा से क्षेत्र से जीतकर आते थे। 

उसने बताया कि बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल पटेल के भांजे ने जमीन पर कब्जा कर रखा है। पिछले डेढ़ दशक से मैं परेशान हूं। नीतीश कुमार को यह भी बताया कि विधायक के रिश्तेदारों ने खूब संपत्ति बना रखी है और दबंगई दिखाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपके निजी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है तो कानूनी कार्रवाई होगी। 

मुख्यमंत्री ने तत्काल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों के पास युवक को भेजा। इसी तरह का मामला अररिया से भी जनता दरबार में आया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौंक गए। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से पूछा कि अरे भाई अररिया में ये क्या हो रहा है?

टॅग्स :बिहार समाचारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट