लाइव न्यूज़ :

Bihar News: डीजीपी ने दी चेतावनी, फिर भी हो रहे हैं कोरोना योद्धाओं पर हमले, अब दरभंगा में आशा कार्यकर्ताओं पर अटैक

By एस पी सिन्हा | Updated: April 17, 2020 16:48 IST

कोरोना संकट के बीच पुलिस और मेडिकल टीम पर हो रहे हमले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि पुलिस पर हाथ उठाने वाले का हाथ तोड़ देंगे.

Open in App
ठळक मुद्दे बिहार में कोरोना की चेन तोडने के लिए विदेश और अन्य राज्यों से आनेवालों को क्वारेंटाइन करने के लिए सर्वे का काम चल रहा है.आज जब आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जब सर्वे के लिए फॉर्म दिया गया तो उसे भी फाड़ दिया गया.

पटना: बिहार में डीजीपी के सख्त आदेश के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दरभंगा का है, जहां विदेश व अन्य राज्यों से आए लोगों की जानकारी जुटाने गई आशा कार्यकर्ता पर हमला किया गया और उनके कागजात फाड़ दिए गए. 

जबकि कोरोना संकट के बीच पुलिस और मेडिकल टीम पर हो रहे हमले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि पुलिस पर हाथ उठाने वाले का हाथ तोड़ देंगे. कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार पुलिस एनएसए भी लगाएगी. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा में आशा कार्यकर्ताओं को तब निशाना बनाया गया, जब दूसरे राज्यों से बिहार आए प्रवासियों की जानकारी जुटाने वे दरभंगा के चंदन पट्टी और भालपट्टी मोहल्ले में सर्वे करने पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कुछ आशा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया और कपडे़ भी खींचने की कोशिश की. उनके फॉर्म भी फाड दिए गए. 

यहां बता दें कि बिहार में कोरोना की चेन तोडने के लिए विदेश और अन्य राज्यों से आनेवालों को क्वारेंटाइन करने के लिए सर्वे का काम चल रहा है. घर-घर आशा कार्यकर्ता जाकर यह जानकारी ले रही हैं कि आपके यहां कोई बाहर से तो नहीं आया है. यह सब वे अपनी जान जोखिम में डालकर समाज और देशहित में कर रही हैं ताकि कोरोना की चेन तोड़ी जा सके और अगर कोई बाहर से आया है तो उसको क्वारेंटाइन कर उसका इलाज किया जा सके. 

लेकिन असामाजिक तत्व इन बातों से बेफिक्र अब गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. आज जब आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जब सर्वे के लिए फॉर्म दिया गया तो उसे भी फाड़ दिया गया. यही नही आशा कार्यकर्ताओं की साडियां खींचकर उनके साथ बदतमीजी भे करने की कोशिश की गई. 

वहीं, हमले की जानकारी मिलने के बाद एसपी बाबू राम ने तत्काल वहां पुलिस टीम भेजी और डीएसपी सदर अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. इस बीच खबर है कि एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि आज ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ऐसे उपद्रवी तत्वों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि एनएसए लगाने का ऐलान किया है. 

उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी हाल में ऐसे तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा. यहां बता दें कि बिहार के औरंगाबाद में स्वास्थ्य विभगा की टीम पर गुरूवार को ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया था. गोह थाना क्षेत्र के एकौनी गांव की इस घटना में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची टीम के कई कर्मियों को चोटें भी आईं थीं. जबकि मोतिहारी में लोगों को जागरूक करने गए अफसरों पर ग्रामीणों ने हमला किया गया था, इसमें बीडीओ घायल हो गए थे. यही नही बिहार के कई जिलों में पुलिस और मेडिकल टीम पर लगातार हमला किया जा रहा है.

इसके बाद ही डीजीपी ने कहा कि बिहार के 12 करोड जनता के जान बचाने के लिए पुलिस सडक पर खडी है. पुलिस लोगों को समझाने जा रही है. उनको क्वॉरेंटाइन करने के लिए बोल रही है तो ऐसे लोग पुलिस पर हमला कर रहे हैं. ऐसे लोगों का हाथ तोड दिया जाएगा. उनकी कानून से कमर को तोड दिया जाएगा. जरूरत पडी को एनएसए भी लगाएंगे. लेकिन ये हमला बर्दास्त नहीं करेंगे. 

डीजीपी ने कहा कि बिहार की 99 फीसदी जनता पुलिस के साथ है. हंगामा करने वालों की तादाद केवल एक फीसदी है. लोगों का प्यार मिल रहा है. जो डॉक्टर जांच करने जा रहे उनपर हमला करेंगे. डीएसपी का सिर फोडेंगे, जवान पर हमला करेंगे यह कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा. ये लोग बच नहीं सकते हैं. 24 घंटे के अंदर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेजेंगे. डीजीपी ने कहा कि पुलिस जनता के लिए दिन रात काम कर रही है. लेकिन ये लोग हमला कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा. 

जो अपनी जान दूसरों की जान बचाने के लिए जोखिम में डाल रहीं हैं उनके साथ ही दुर्व्यवहार और मारपीट की जा रही है. डीजीपी ने आज ही इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस को ऐसे मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है. डीजीपी ने कहा है कि ऐसे लोगों पर 24 घंटे में चार्जशीट करें और तुरंत जेल भेजें. ऐसे में अब देखना यह है कि पुलिस डीजीपी के आज के इस आदेश को कितनी गंभीरता से लेती है और क्या कार्रवाई करती है?

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश