बिहार: क्वारंटाइन सेंटर में खाना में कीड़ा मिलने के बाद प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

By एस पी सिन्हा | Published: May 8, 2020 06:30 PM2020-05-08T18:30:08+5:302020-05-08T18:30:08+5:30

बताया जा रहा है कि शंभूगंज के डीडीए हाई स्कूल में मजदूरों के लिए क्वारंटाइन  सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में कई मजदूर रह रहे हैं. 

Bihar: Migrant laborers create ruckus after getting worm in food at Quarantine Center, police lathi-charge, many injured | बिहार: क्वारंटाइन सेंटर में खाना में कीड़ा मिलने के बाद प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार: क्वारंटाइन सेंटर में खाना में कीड़ा मिलने के बाद प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

Highlightsआज जब इनको खाना दिया गया तो खाने में कीड़ा मिला. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस ने कई की पिटाई कर दी.

पटना:बिहार में सरकार के द्वारा क्वारंटाइन  सेंटर में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाये जाने के आज दूसरे दिन ही क्वारंटाइन  सेंटर की बदइंतजामी को लेकर हंगामा होने की खबर सामने आ गई है. राज्य में बांका के शंभूगंज हाई स्कूल स्थित क्वारंटाइन  सेंटर में आज दोपहर प्रवासी मजदूरों ने घटिया भोजन देने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. खाना में कीड़ा मिलने के बाद क्वारंटाइन  सेंटर में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामा इतना बढा की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लाठीचार्ज में कुछ मजदूर चोटिल हुए हैं, वहीं एक मजदूर का हाथ टूट गया है. उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया. बताया जा रहा है कि शंभूगंज के डीडीए हाई स्कूल में मजदूरों के लिए क्वारंटाइन  सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में कई मजदूर रह रहे हैं. 

आज जब इनको खाना दिया गया तो खाने में कीड़ा मिला. जिसके बाद मजदूर हंगामा करने लगे. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस ने कई की पिटाई कर दी. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें घटिया खाना दिया जा रहा था जब इसका उन्होंने विरोध किया तो बेवजह पुलिस ने मजदूरों पर लाठी चला दी. जिसमें एक का हाथ टूट गया. इधर पुलिस ने इस आरोप को गलत बताया है. उन्होंने बताया कि पुलिस सब को समझा रही थी, इसी में किसी तरह उसको चोट लग गई है. 

यहां बता दें कि बांका जिला के अलावे बिहार के कई जिलों में बने विभिन्न क्वारंटाइन  सेंटर में घोर अनियमितता के कारण रोजाना बवाल हो रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही नवादा जिले के क्वारंटाइन  सेंटर में खाना को लेकर वहां रखे गये मजदूरों ने हंगामा किया था. 

यहां भर्ती लोगों का गुस्सा भड़क गया था और उन्होंने भोजन और वहां रहने की व्यवस्था पर सवाल खडे किए थे. यही नही बिहार के क्वारंटाइन  सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर पहले भी मजदूर हंगामा करते रहे हैं, कई तो सेंटर से भाग भी चुके हैं. ऐसे में जब उनकी बद इंतजामी को लेकर मीडिया ने बात सार्वजनिक करनी शुरू कर दी तो सरकार के द्वारा क्वारंटाइन  सेंटर में प्रवेश को ही प्रतिबंधित कर दिया गया है.
 

Web Title: Bihar: Migrant laborers create ruckus after getting worm in food at Quarantine Center, police lathi-charge, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे