बिहार में अस्पताल बीमार! हर्निया का ऑपरेशन होना था, कर दिया पैर का

By एस पी सिन्हा | Published: September 4, 2019 05:37 PM2019-09-04T17:37:04+5:302019-09-04T17:37:04+5:30

बिहार के गया से डॉक्टरों की लापरवाही की सन्न कर देने वाली खबर सामने आई है। मगध मेडिकल कॉलेज में एक शख्स गया तो था हर्निया का ऑपरेशन कराने लेकिन डॉक्टरों ने उसके पैर की शल्य चिकित्सा कर दी।

Bihar Magadh Medical College Doctors worst practice, Patient had to go for leg operation instead of hernia | बिहार में अस्पताल बीमार! हर्निया का ऑपरेशन होना था, कर दिया पैर का

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

Highlightsबिहार के मगध मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने हर्निया के बजाय मरीज के पैर का ऑपरेशन कर दिया।अस्पताल प्रबंध इस लापरवाही पर कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है।

बिहार के गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिर से डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने हाइड्रोसिल और हर्निया का ऑपरेशन कराने पहुंचे एक मरीज के पांव का ऑपरेशन कर दिया. अब अस्पताल अधीक्षक कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं. पीड़ित को पैर में कोई शिकायत नहीं थी. लेकिन डॉक्टरों की इस करतूत ने उसे नई परेशानी में डाल दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के परैया थाना स्थित पुनाकलां गांव के रामभजन यादव का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन होना था. उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया. मरीज की मानें तो जब तक वह होश में था तब तक हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाने की बात कह रहा था. लेकिन उसकी बात को डॉक्टरों ने अनसुना कर दिया. यहां तक कि मरीज का बीएचटी देखे बिना ही ऑपरेशन कर दिया.

उनके पुत्र भुवनेश्वर यादव ने बताया कि मैंने पिता जी को अस्पताल में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया था और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की पूरी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन, मेरे पिता जब ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकले तो उनको देखकर मैं हैरान रह गया. उसने बताया कि वह सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुआ था और मंगलवार को ऑपरेशन किया गया.

भुवनेश्वर के मुताबिक, उसके पिता जी को फाइलेरिया है, इस कारण उनका पैर फूला था. लेकिन उनको चलने-फिरने में कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन डॉक्टरों ने उनके पैर का ऑपरेशन कर नई परेशानी में डाल दिया है. डॉक्टरों की इस करतूत से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज भी सकते में हैं. ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर, नर्स और स्टाफ सभी एक सुर में कह रहे हैं कि मरीज के पैर में घाव था. इसलिए पैर का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने कहा कि इस मामले में परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि कोई शिकायत मिलेगी तो जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Web Title: Bihar Magadh Medical College Doctors worst practice, Patient had to go for leg operation instead of hernia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे