Bihar LS polls 2024: सीट शेयरिंग का मसला अब अंतिम चरण में, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा- दो-तीन दिन इंतजार कीजिए...

By एस पी सिन्हा | Published: March 18, 2024 06:15 PM2024-03-18T18:15:52+5:302024-03-18T18:16:59+5:30

Bihar LS polls 2024: जदयू और भाजपा की सरकार को यह बताना है कि यह बीपीएससी के पेपर लीक कैसे हुआ? क्या कारण है कि भाजपा के आते ही पेपर लीक शुरू हो जाता है। 

Bihar LS polls 2024 rjd congress cpim Tejashwi Yadav said wait for two-three days issue of seat sharing is now in final stage grand alliance | Bihar LS polls 2024: सीट शेयरिंग का मसला अब अंतिम चरण में, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा- दो-तीन दिन इंतजार कीजिए...

file photo

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर मुझे कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है।दोषी कौन है जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं? बहुत मेहनत से हम लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में पद का सृजन किया।

Bihar LS polls 2024: मुंबई से पटना पहुंचते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में सीट बंटवारे पर स्पष्ट कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर सीटों का बंटवारा हो जाएगा। सीट शेयरिंग का मसला अब अंतिम चरण में है। ज्यादा समय नहीं लगेगा दो-तीन दिनों में सारी चीज तय हो जाएगी। एक दो सीट को लेकर पेंच फंसा है, जल्द सब क्लियर हो जाएगा। साथ ही कहा कि फिरका परस्त और मौकापरस्त ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई है। वहीं, जदयू में 10 करोड़ मिलने पर दिए गए हलफनामा में को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर मुझे कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है। जदयू और भाजपा की सरकार को यह बताना है कि यह बीपीएससी के पेपर लीक कैसे हुआ? क्या कारण है कि भाजपा के आते ही पेपर लीक शुरू हो जाता है।

इसका दोषी कौन है जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं? आखिर वह कौन लोग हैं इन पर कार्रवाई होगी कि नहीं होगी इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कितनी नौकरियां बांटी थी। लेकिन ये लोग क्या कर रहे हैं, जरा देख लीजिए। बहुत मेहनत से हम लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में पद का सृजन किया।

यह भी सुनने आया के स्वास्थ्य विभाग के जो भर्ती थी, उसे रद्द किया जा रहा है। सारा काम हो रहा था, देश में इतिहास रचा जा रहा था। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए नीतीश सरकार को घेरा और कहा कि बिहार में ये जंगलराज नहीं है तो क्या है?

बिहार में अपराध बढ़ गया है, पटना में बिल्डर पर गोली चल जाती है। नालंदा में पत्रकार पर गोली चल जाती है। लगातार अपराध की घटनाएं जो बढ़ रही हैं। भाजपा विधि व्यवस्था पर लोग सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं? अगर मेरे शासनकाल में होता तो क्या हो जाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते जंगल राज है तो अब किसका राज है?

Web Title: Bihar LS polls 2024 rjd congress cpim Tejashwi Yadav said wait for two-three days issue of seat sharing is now in final stage grand alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे