Bihar LS polls 2024: पीएम मोदी ने 5 किलो चावल देकर लोगों को बंधुआ मजदूर बनाया, लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने बोला हमला

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2024 05:57 PM2024-04-05T17:57:12+5:302024-04-05T17:58:42+5:30

Bihar LS polls 2024: 2 बार 10 साल के लिए जनता ने मौका दिया और विकास का वादा पीएम मोदी की सरकार ने पूरा नहीं किया।

Bihar LS polls 2024 Lalu Yadav daughter Misa Bharti attack PM narendra Modi made people bonded labor by giving 5 kg rice | Bihar LS polls 2024: पीएम मोदी ने 5 किलो चावल देकर लोगों को बंधुआ मजदूर बनाया, लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने बोला हमला

file photo

Highlightsभाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। बहुत लोगों के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी सुरक्षा कहां से मिली है? प्रधानमंत्री जमुई आए थे दामाद के लिए। वे परिवारवाद पर बोल रहे हैं।

Bihar LS polls 2024: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि लालू जी हमेशा कहते हैं कि देश खतरे में है, संविधान खतरे में है। वो यह भी कहते हैं कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। 2 बार 10 साल के लिए जनता ने इनको मौका दिया और विकास का वादा पीएम मोदी की सरकार ने पूरा नहीं किया। हमने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था और अब तक 4 लाख 5 हजार लोगों को नौकरी दे चुके हैं। मीसा भारती ने कहा कि पीएम मोदी ने 5 किलो चावल देकर लोगों को बंधुआ मजदूर बना लिया है। वहीं रोहिणी आचार्य के द्वारा राबड़ी देवी की सुरक्षा का इस्तेमाल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती हूं।

बहुत लोगों के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी सुरक्षा कहां से मिली है? मैं भी ऐसे वीडियो देख चुकी हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जमुई आए थे दामाद के लिए। वे परिवारवाद पर बोल रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने तो अपनी सूची जारी कर दी है। महंगाई और बेरोजगारी को छुपाने के लिए परिवारवाद की बात की जा रही है। जनता सब समझ चुकी है और इसका सही समय पर जवाब देगी।

मीसा ने कहा कि 400 पार का नारा भी जनता देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह बातें करते हैं। उन्होंने कौन सा वादा पूरा किया? हमने बिहार में करके दिखाया है। हमें जब मौका मिला तो हमने जो करके दिखाया है। क्या उन्होंने कभी ऐसा किया है? हमने लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं।

पीएम मोदी के जमीन के बदले नौकरी वाले बयान पर मीसा ने कहा कि 1990 से लालू प्रसाद यादव के पीछे लोग पड़े हैं। वे लालू जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। अपने प्रतिद्वंद्वी रामकृपाल यादव पर हमला बोलते हुए मीसा भारती ने कहा कि वह अपनी एक भी उपलब्धि गिनाएं, फिर मुझसे बात करें।

Web Title: Bihar LS polls 2024 Lalu Yadav daughter Misa Bharti attack PM narendra Modi made people bonded labor by giving 5 kg rice