Bihar LS polls 2024: अगर सही से जांच की जाए तो पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री जेल जाएंगे, विवादित बयान बोलकर फंसीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती, कहा-तोड़ मरोड़ कर पेश किया

By एस पी सिन्हा | Published: April 12, 2024 02:46 PM2024-04-12T14:46:11+5:302024-04-12T15:00:31+5:30

Bihar LS polls 2024: आखिर 17 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे तो उन्होंने रोजगार क्यों नहीं दिया? जब हम लोग आए तब लोगों को रोजगार मिला।

Bihar LS polls 2024 Lalu Yadal's daughter Misa Bharti trapped PM nare Modi investigatio properly Union Ministers go to jail | Bihar LS polls 2024: अगर सही से जांच की जाए तो पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री जेल जाएंगे, विवादित बयान बोलकर फंसीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती, कहा-तोड़ मरोड़ कर पेश किया

file photo

Highlightsअगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी।बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती। एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए और मीडिया जिस तरीके से एजेंडा सेट कर रही है, यह बिल्कुल गलत है।

Bihar LS polls 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मीसा भारती के द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए गए एक विवादित बयान पर उनकी आलोचना हो रही थी। इस बीच उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने पत्रकारों पर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया है। दरअसल, पिछले दिन मीसा भारती ने कहा था कि अगर सही से जांच की जाए तो पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री जेल जाएंगे। पीएम मोदी पर अपनी टिप्पणी पर मीसा भारती ने कहा कि मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है। उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी।

मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती। एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए और मीडिया जिस तरीके से एजेंडा सेट कर रही है, यह बिल्कुल गलत है। हमने यह नहीं कहा था कि जेल जाएंगे हमने यह कहा था कि जांच होगी तो देखा जाएगा और मीडिया ने पूरे मामले को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है।

वहीं नीतीश कुमार के जरिए रोड शो किए जाने पर वह कुछ भी कहने से बचती रहीं। उन्होंने कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं। निश्चित तौर पर रोड शो कर रहे हैं तो करने दीजिए वह हमारे गार्जियन है। हो सकता है यह रोड शो 4 हजार और 4 लाख ,से ज्यादा पार कराने के लिए हो रहे होंगे। उन्होंने फिर कहा कि तेजस्वी का मतलब है रोजगार।

आखिर 17 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे तो उन्होंने रोजगार क्यों नहीं दिया? जब हम लोग आए तब लोगों को रोजगार मिला। इसका सीधा मतलब है कि तेजस्वी का मतलब ही रोजगार है। उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पिछले दिनों इलेक्ट्रॉल बॉन्ड पर सवाल उठाते हुए इसे सबसे बड़ा घोटाला बताया था। साथ ही कहा कि अगर जांच हुई तो भाजपा के सारे नेता जेल जाएंगे।

Web Title: Bihar LS polls 2024 Lalu Yadal's daughter Misa Bharti trapped PM nare Modi investigatio properly Union Ministers go to jail