Bihar LS polls 2024: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जदयू में शामिल, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

By एस पी सिन्हा | Published: March 18, 2024 06:44 PM2024-03-18T18:44:36+5:302024-03-18T18:45:35+5:30

Bihar LS polls 2024: जदयू में शामिल होने पहले लवली आनंद ने सोमवार को पति आनंद मोहन सिंह और पुत्र अंशुमान के साथ एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। 

Bihar LS polls 2024 Former MP Lovely Anand wife of strongman leader Anand Mohan joins JDU may contest elections from Shivhar | Bihar LS polls 2024: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जदयू में शामिल, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

file photo

Highlightsललन सिंह, विजेन्द्र यादव और उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गई। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लवली आनंद की जदयू में एंट्री से सरगर्मी तेज हो गई है।जदयू ने भाजपा कोटे से शिवहर सीट ले ली है।

Bihar LS polls 2024: पूर्व सांसद लवली आनंद ने सोमवार को नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की सदस्यता ग्रहण की। लवली आनंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए जदयू का दामन थाम लिया। सोमवार को पार्टी दफ्तर में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, विजेन्द्र यादव और उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। वहीं जदयू में शामिल होने पहले लवली आनंद ने सोमवार को पति आनंद मोहन सिंह और पुत्र अंशुमान के साथ एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लवली आनंद की जदयू में एंट्री से इस बात को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है कि पार्टी उन्हें शिवहर सीट से उम्मीदवार बना सकती है। शायद यही कारण है कि जदयू ने भाजपा कोटे से शिवहर सीट ले ली है। दरअसल, एनडीए की सरकार बनने के बाद विश्वासमत के दौरान लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद ने अपना पाला बदल लिया था और राजद छोड़कर जदयू के खेमा में जा बैठे थे।

इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि सियासत में कुछ नया होने वाला है। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने वैशाली में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी किशोरी सिन्हा को मात दी थी। इसके साथ ही अगड़ी जातियों के नए नायक बनकर उभरकर आईं। शिवहर सीट से लवली आनंद का चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है।

इस सीट पर फिलहाल भाजपा नेत्री रमा देवी सांसद हैं। उल्लेखनीय है कि राजपूत मतदाताओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के साथ सरकार में रहते हुए बड़ा कार्ड खेला था। मुख्यमंत्री ने कानून में बदलाव करते हुए जी. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा करा दिया था।

जेल से रिहा होने के बाद से ही आनंद मोहन के जदयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। खुद आनंद मोहन ने भी कहा था कि सही मौका आने पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कर्ज उतारेंगे। हालांकि अभी कुछ कानूनी पेचीदगियों के कारण उन्होंने सदस्यता ग्रहण नहीं की है। लेकिन अपनी पत्नी लवली आनंद को सियासी मैदान में फिर से उतार दिया है।

Web Title: Bihar LS polls 2024 Former MP Lovely Anand wife of strongman leader Anand Mohan joins JDU may contest elections from Shivhar