Bihar Lok Sabha Elections 2024: लिख लीजिए..., 4 जून को पीएम मोदी जा रहे, लालू यादव बोले- इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 28, 2024 12:22 PM2024-05-28T12:22:14+5:302024-05-28T12:30:24+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024:  बिहार में हमारा गठबंधन जीत हासिल करने जा रहा है। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें इस बात का प्रमाण हैं कि परिवर्तन की हवा चल रही है।

Bihar Lok Sabha Elections 2024 RJD chief Lalu Prasad Yadav says know results soon PM narendra Modi is gone now Modi saying not biological he is 'avatar' see video | Bihar Lok Sabha Elections 2024: लिख लीजिए..., 4 जून को पीएम मोदी जा रहे, लालू यादव बोले- इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsBihar Lok Sabha Elections 2024: लालू प्रसाद लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला कर रहे हैं। Bihar Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'नुक्कड़ नाटक' से बिहार को क्या लाभ होगा। Bihar Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार के अनुरोध के बावजूद विशेष दर्जा व पटना विवि को केंद्रीय दर्जा देने में केंद्र विफल रहा।

Bihar Lok Sabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव 2024 को पक्ष और विपक्ष में आरोप का दौर जारी है। रिजल्ट 4 जून को आ रहा है। बिहार 7 चरण में मतदान हो रहा है और 6 फेस का मतदान हो गया और अंतिम चरण 1 जून को है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। लालू प्रसाद यादव ने पटना में कहा कि हमें जल्द ही नतीजे पता चल जाएंगे। पीएम मोदी अब चले जाएंगे। एनडीए की सरकार जाएगी और इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी। पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह जैविक नहीं हैं, वह एक 'अवतार' हैं। बिहार में हमारा गठबंधन जीत हासिल करने जा रहा है। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें इस बात का प्रमाण हैं कि परिवर्तन की हवा चल रही है।

लालू प्रसाद लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला कर रहे हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'नुक्कड़ नाटक' से बिहार को क्या लाभ होगा। लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य की बंद पड़ी चीनी मिल को खुलवाने के लिए 2014 में किए गए वादे की याद दिलाई और कहा कि नीतीश कुमार के अनुरोध के बावजूद विशेष दर्जा व पटना विवि को केंद्रीय दर्जा देने में केंद्र विफल रहा।

उन्होंने कहा," बिहार के लोग बुड़बक (मूर्ख) नहीं हैं। राज्य के लोग अच्छे से जानते हैं कि भले ही 2019 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को राज्य की 40 लोकसभा सीट में से 39 सीट मिलीं लेकिन राजग के यहां लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद गुजरात को निवेश और अन्य विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता दी गई।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया, ‘‘नरेन्द्र मोदी और उनका दल संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है और आरक्षण को भी खत्म करना चाहते हैं। यह इस तथ्य से साबित होता है कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार ने संविधान की समीक्षा के लिए एक आयोग का गठन किया था।’’ 

Web Title: Bihar Lok Sabha Elections 2024 RJD chief Lalu Prasad Yadav says know results soon PM narendra Modi is gone now Modi saying not biological he is 'avatar' see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे