हमको बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी, प्रशांत किशोर ने कहा- न झंडा, न ही कार्यकर्ता और न ही कोई कार्यक्रम...

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2024 05:53 PM2024-05-27T17:53:01+5:302024-05-27T17:55:53+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजद को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि अब किसको कौन सी जिम्मेदारी कौन सा दल दे रहा है, ये तो दलों की अपनी समझ है।

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Prashant Kishore attack sonia rahul gandhi hamko bihar mai congress kanhi gaon dehat mai nahi dikhee no flag workers any program | हमको बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी, प्रशांत किशोर ने कहा- न झंडा, न ही कार्यकर्ता और न ही कोई कार्यक्रम...

file photo

Highlightsप्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 17 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं।न कहीं कांग्रेस दिखी, न झंडा दिखा, न ही कार्यकर्त, न ही कोई कार्यक्रम दिखा। इसके बावजूद कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 27 मई को एक दिवसीय दौरे पर आए। इसको लेकर बिहार में जन सुराज पदयात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार में हूं और इसी राज्य में पदयात्रा कर रहा हूं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है और कांग्रेस के संदर्भ में मुझसे सवाल का जवाब चाह रहे हैं तो हमको बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 17 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं। मुझे न कहीं कांग्रेस दिखी न कांग्रेस का झंडा दिखा, न ही कोई कार्यकर्ता दिखा, न ही कोई कार्यक्रम दिखा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है।

अगर बिहार में कोई प्रयास कर रहा है तो अच्छी बात है। इस दौरान राजद को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि अब किसको कौन सी जिम्मेदारी कौन सा दल दे रहा है, ये तो दलों की अपनी समझ है। राजद की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह पर है। अब ये पद उन्हें क्यों दिए, ये तो राजद वाले ही बता सकते हैं। कांग्रेस वाले बता सकते हैं कि वो बिहार में क्या करना चाहती है?

Web Title: Bihar Lok Sabha Elections 2024 Prashant Kishore attack sonia rahul gandhi hamko bihar mai congress kanhi gaon dehat mai nahi dikhee no flag workers any program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे