लाइव न्यूज़ :

बिहार विधान परिषद चुनावः कांग्रेस ने राजद को दिया झटका, आठ उम्मीदवार घोषित, यहां देखें लिस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: March 5, 2022 18:21 IST

Bihar Legislative Council Elections 2022: कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चम्पारण से मोहम्मद अशफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय-सह-खगड़िया से राजीव कुमार और सीतामढ़ी-सह-शिवहर से नूरी बेगम उम्मीदवार होंगी।

Open in App
ठळक मुद्देमतगणना सात अप्रैल को होगी।सारण से सुशांत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।24 सीटों के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

Bihar Legislative Council Elections 2022:कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की सीटों पर चुनाव के लिए शनिवार को अपने आठ उम्मीदवार घोषित कर दिए।बिहार की 75 सदस्यीय विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटें हैं, जो जुलाई 2021 से खाली हैं। 

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चम्पारण से मोहम्मद अशफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय-सह-खगड़िया से राजीव कुमार और सीतामढ़ी-सह-शिवहर से नूरी बेगम उम्मीदवार होंगी।

इसके साथ ही, कांग्रेस ने सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राज्य में स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की रिक्त सभी 24 सीटों के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। मतगणना सात अप्रैल को होगी। 

2015 के समझौते के आधार पर राजद ने कांग्रेस के लिए चार सीटों की पेशकश की है, जबकि कांग्रेस सात सीटों की मांग कर रही थी। 2015 के विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस सहरसा, कटिहार, पूर्णिया और पश्चिमी चम्पारण से चुनाव लड़ी थी। इस बार कांग्रेस ने सहरसा से अपना दावा वापस ले लिया।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि कांग्रेस को 24 में से  6-7 सीटें दी जा सकती है। हमलोग राजद से बातचीत में इतनी सीटें ही मांगी है, लेकिन अभी तक सहयोगी दल राजद नेतृत्व की तरफ से हमारे प्रस्ताव पर कुछ भी नहीं कहा गया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि विधान परिषद चुनाव को लेकर सीटों पर अभी तक समझौता नहीं हुआ है।

कांग्रेस ने भी राजद की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कमजोर नहीं समझने की चेतावनी दे डाली है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साफ शब्दो में कह दिया है कि विधानपरिषद की सीटें कोई सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं कि जो जितना मांगे उतना दे दिया जाएगा।

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ 7 सीटों पर ही क्यों अटकी हुई है? 7 सीट सिर्फ लेने से ही जीत नहीं मिल जाएगी, इसके लिए 7 मजबूत उम्मीदवार भी चाहिए होंगे। कांग्रेस पहले अपना उम्मीदवार तो तलाश ले उसके बाद सीट मांगने का काम करे। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्‍व में राजद सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुटा है। किसकी कितनी ताकत है, सब जानते हैं, कांग्रेस के 19 विधायक राजद की वजह से ही हैं।

टॅग्स :बिहारकांग्रेसआरजेडीतेजस्वी यादवराहुल गांधीलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी