लाइव न्यूज़ :

बिहार: नीतीश के जनता दरबार में पहुंचा लालू पीड़ित व्यक्ति, बातें सुनकर दंग रह गए मुख्यमंत्री

By एस पी सिन्हा | Updated: May 8, 2023 16:43 IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने फरियाद सुनाते हुए कहा कि जब उन्होंने मामले की शिकायत लालू से की तो उन्होंने थप्पड़ चला दिया। जिसे सुनकर नीतीश अचंभित हो गए लेकिन मामला समझने के बाद मुस्कुराने लगे।

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश के जनता दरबार में फरियादी ने लालू के खिलाफ लगाई गुहार, सीएम हुए भौचक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया कार्रवाई करने का निर्देशजनता दरबार में कई फरियादियों ने लगाई समस्या न हल होने की गुहार, सीएम हुए सख्त

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आज कुल 106 फरियादियों ने अपनी शिकायत रखी। इसमें कॉलेज से लेकर अस्पताल तक और जमीन से लेकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तक से जुड़ी समस्यायें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनी और फिर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि जनता दरबार में कई बार अपनी फरियाद रखने के बावजूद फरियादियों के समस्या का हल नही हो सका।

वहीं जनता दरबार एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने फरियाद सुनाते हुए कहा कि जब मैं अपने मामले की शिकायत लालू से किया तो उन्होंने मेरे ऊपर थप्पड़ चला दिया। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहले अचंभित रह गए और फिर मामले को समझ कर मुस्कुराने लगे। दरअसल, जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायत लेकर एक एसिटेंट प्रोफेसर पहुंचा था।

उसने कहा कि वो 26 मार्च 2021 को अपना क्लास ले रहा था। उस दिन कुछ संगठनों द्वारा बिहार बंद बुलाया गया था। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से किसी तरह की छुट्टी का कोई आदेश नहीं दिया गया था। तभी 12:00 बजे दोपहर में एक दल विशेष के छात्र संघ के 20 से 25 लड़के आए और मेरे ऊपर चीखने चिल्लाने लगे कि आप कैसे क्लास चला रहे हैं? मैं अपनी बात रखी ही रहा था, तब तक एक लड़के लालू यादव ने मेरे ऊपर थप्पड़ चला दिया और उसके पीछे खड़े चंदन यादव ने भी मेरी पिटाई कर डाली।

जिसके बाद मैंने थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाया तो उन्होंने मुझे झूठे एससी-एसटी केस में फंसा दिया। जबकि मेरी प्राथमिकी पर अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। वहीं, प्रोफेसर की बातों को सुनकर मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के सचिव को फोन लगाने का आदेश दिया और कहा कि जरा देख लीजिए एक लड़का बांका से आया है। वहीं, मुख्यमंत्री के पास एक फरियादी पहुंचा और उसने कहा कि वह एक साल पहले अंतरजातीय विवाह किया है। लेकिन राज्य सरकार के तरफ से मिलने वाली मदद अभी तक नहीं मिल पाई है। यह सुनकर नीतीश कुमार भी भौचक्का रह गए।

नीतीश कुमार ने शख्स से सवाल किया कि कब आपने शादी किया है। जिसका जबाब युवक ने देते हुए कहा कि वह 2021 में शादी किया था। जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पहले आप यहां आए थे क्या तो युवक ने कहा जी आया था। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उससे पूछा कि आप आप कब आए थे, जनता दरबार में तो उसने बोला कि दो 4 महीने पहले ही वह यहां आया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री भौचक्क रह गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी में आप आए थे, पक्का बोल रहे हैं याद करके बोल रहे हैं ना। इसके बाद युवक ने कहा हां सर तो फिर भी अपने सवाल दोहराते हुए कहा कि आप जनता दरबार में आए थे तो युवक ने कहा जी सर बिल्कुल जनता दरबार में ही आया था उसके बाद सीएम भौचक्का रह गए और तुरंत अधिकारियों को फोन लगाने को कहा। इसतरह जनता दरबार में कई ऐसे फरियादी आए थे जिनके बार-बार आने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो सका। यह सुनकर मुख्यमंत्री दंग रह गए।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी