बिहार: आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार चल रहे हैं फरार, पुलिस ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

By एस पी सिन्हा | Published: November 11, 2022 04:02 PM2022-11-11T16:02:12+5:302022-11-11T16:02:12+5:30

आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आदित्य कुमार के खिलाफ अब रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

Bihar: IPS officer Aditya Kumar is absconding, police issued red corner notice | बिहार: आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार चल रहे हैं फरार, पुलिस ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस! (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: बिहार में बतौर एसपी रहते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने वाले आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार अब खुद अपराधियों की तरह भागते फिर रहे हैं। गया जिले के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को पुलिस ढूंढती चल रही है और वह फरार चल रहे हैं। इस मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। आदित्य कुमार के वकील एसडी संजय ने कोर्ट के सामने उनकी बात रखी। अब कोर्ट ने मामले की डायरी मांगी है। 

आर्थिक अपराध इकाई से डीजीपी को कॉल करने के मामले की केस डायरी देने को कहा गया है। अब मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है। यह सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हुई। पटना की एक विशेष अदालत ने आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। 

उधर आर्थिक अपराध इकाई ने भी आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। आदित्य कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

सूत्रों के अनुसार मामले की जांच कर रही ईओयू ने रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को इसकी सूचना दे दी है। उन्हें पकड़ने के लिए बिहार पुलिस इंटरपोल (रेड कॉर्नर नोटिस) की मदद लेने की तैयारी कर रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं। यही वजह है कि ईओयू ने आदित्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी हासिल कर लिया है। पिछले महीने ईओयू ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Web Title: Bihar: IPS officer Aditya Kumar is absconding, police issued red corner notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे