बिहार: उद्योग मंत्री ने सूबे में निवेश नहीं होने का ठिकरा फोड़ा भाजपा पर, बोले- "सरकार को भाजपा से डर लगता है"

By एस पी सिन्हा | Published: May 10, 2023 05:35 PM2023-05-10T17:35:30+5:302023-05-10T17:41:25+5:30

बिहार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि लोग यहां उद्योग लगाने वालों के बारे में खुलकर इसलिए कुछ नहीं बताते हैं क्योंकि अगर भाजपा को जानकारी हो गई कि बिहार में निवेशक आ रहे हैं तो वह माहौल खराब करने की कोशिश करेगी।

Bihar: Industries Minister blames BJP for not investing in the state, says "Government is afraid of BJP" | बिहार: उद्योग मंत्री ने सूबे में निवेश नहीं होने का ठिकरा फोड़ा भाजपा पर, बोले- "सरकार को भाजपा से डर लगता है"

बिहार: उद्योग मंत्री ने सूबे में निवेश नहीं होने का ठिकरा फोड़ा भाजपा पर, बोले- "सरकार को भाजपा से डर लगता है"

Highlightsबिहार के उद्योग मंत्री ने निवेश नहीं आने का ठिकरा विपक्षी दल भाजपा पर फोड़ा है बिहार में उद्योग लगाने वालों के बारे में खुलकर बोलेंगे तो भाजपा के लोग उत्पात करने लगेंगे कई उद्योगपति चाहते हैं कि वे बिहार में वापस लौटें, लेकिन भाजपा के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है

पटना:बिहार में उद्योग के लिए निवेश नहीं होने का ठिकरा उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने विपक्षी दल भाजपा पर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को भाजपा से डर लगता है, इसलिए बिहार में उद्योग लगाने वालों के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताते हैं क्योंकि अगर भाजपा को इस बात की जानकारी हो गई कि बिहार में निवेशक आ रहे हैं तो वह माहौल खराब करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा भाजपा से अपील की है कि वह बिहार के बारे में अनाप-शनाप बातें न करे।

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि कई उद्योगपति चाहते हैं कि वे सशक्त होकर बिहार में वापस लौटें, लेकिन भाजपा के लोगों ने बिहार का वातावरण खराब कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को भाजपा के लोगों से ही डर है। भाजपा के लोगों को चाहिए कि कम से कम वे अपने घर के बारे में स्वच्छ वातावरण रखें।

वहीं धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को किसी जाति और धर्म के बारे में बोलने की क्या जरुरत है? धर्म का अच्छे ढंग से प्रचार करें, उन्हें कौन रोकता है लेकिन वे किसी जाति विशेष को टारगेट करके बोलते हैं, उससे उस जाति के लोगों के मन में तकलीफ होगा। किसी भी जाति को इस तरह से बदनाम नहीं करें। बिहार को अच्छे वातावरण में रहना है और अच्छी संस्कृति बिहार को देनी है, इसमें हमारा योगदान होना चाहिए।

मालूम हो कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को  लेकर बिहार में काफी विवाद चल रहा है। बीते दिनों प्रदेश के पर्यावरण मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर हमला बोला था। वहीं 'जाप' प्रमुख पप्पू यादवव ने धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाया कि वो भाजपा का एजेंडा  फैला रहे हैं।

पप्पू यादव ने शास्त्री की आलोचना करते हुए कहा था, "बिहार में राजस्थान जैसा वीरेंद्र धाम चाहिए, मध्यप्रदेश जैसा बागेश्वर धाम नहीं चाहिए। यदि चमत्कार है तो क्या बाढ़ की समस्या खत्म हो जाएगी। बिहार से गरीबी खत्म कर देंगे? बिहार की सभी फैक्ट्रियां शुरू हो जाएगी? बेरोजगारी को खत्म कर देंगे? अगर ऐसा कर देंगे तो मेरे दोनों हाथ उनके चरण पर होगा।"

Web Title: Bihar: Industries Minister blames BJP for not investing in the state, says "Government is afraid of BJP"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे