बिहार: शिवहर में होमगार्ड जवान से बूथ पर चली गोली, एक पोलिंगकर्मी की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: May 12, 2019 01:35 PM2019-05-12T13:35:16+5:302019-05-12T13:35:16+5:30

बताया जा रहा है कि शिक्षक शिवेंद्र कुमार और अन्य चुनाव कर्मी वोटिंग से पहले बूथ को व्यवस्थित कर रहे थे. इसी दौरान होमगार्ड जवान की लापरवाही से गोली चल गई, जो शिक्षक को जा लगी.

bihar Homeguard jawan fire bullet in polling booth one man died | बिहार: शिवहर में होमगार्ड जवान से बूथ पर चली गोली, एक पोलिंगकर्मी की मौत

बिहार में आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है।

Highlights होमगार्ड जवान की लापरवाही से गोली चल गई, जो शिक्षक को जा लगी. शिवहर के डुमरी कटसरी के बूथ संख्या 275 पर हुई घटना.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के दौरान बिहार के शिवहर में गोली लगने से एक मतदान कर्मी की मौत हो गई. शिवहर के डुमरी कटसरी के बूथ संख्या 275 पर होमगार्ड से बंदूक संभालने के चक्कर में गोली गलती से गोली चल गई और एक पोलिंग अधिकारी के पेट में लग गई है. गोली पोलिंग अधिकारी के पेट में आर-पार हो गई जिससे पोलिंगकर्मी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि शिक्षक शिवेंद्र कुमार और अन्य चुनाव कर्मी वोटिंग से पहले बूथ को व्यवस्थित कर रहे थे. इसी दौरान होमगार्ड जवान की लापरवाही से गोली चल गई, जो शिक्षक को जा लगी. इसके बाद वहां काफी अफरातफरी मच गई. बाद में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  मृतक शिक्षक सीतामढी के बाजपट्टी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मतदान केंद्र पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हालांकि अन्य मतदान कर्मी वहां वोटिंग करा रहे हैं.

वहीं, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि चुनाव के लिए तैनात गार्ड से राइफल साफ करने के दौरान मिस फायर हो गया. जिसके बाद गोली दीवार पर लगने के बाद वहां तैनात पोलिंग ऑफिसर के पेट में जा लगी. जिसके बाद उसे तुरंत एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि सिपाही के राइफल को सीज कर लिया गया है और कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिपाही से अनजाने में ये भूल हुई है.

Web Title: bihar Homeguard jawan fire bullet in polling booth one man died