बड़ा ऐलान, बिहार के हर जिले में बसाया जाएगा मोदी नगर और नीतीश नगर; बांका से होगी शुरुआत, जानें पूरी डिटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2022 03:28 PM2022-06-30T15:28:17+5:302022-06-30T15:31:27+5:30

बिहार सरकार की घोषणा पर विपक्ष ने हमला किया है. राजद प्रवक्ता आलोक मेहता ने कहा कि यह केवल वादा है, जो कि पूर्व में 15 लाख दिए जाने की तरह है.

Bihar govt announced to form Modi Nagar and Nitish Nagar in every district, homes to be given to poor | बड़ा ऐलान, बिहार के हर जिले में बसाया जाएगा मोदी नगर और नीतीश नगर; बांका से होगी शुरुआत, जानें पूरी डिटेल

बिहार के हर जिले में बसाया जाएगा मोदी नगर और नीतीश नगर (फाइल फोटो)

Highlights बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने किया ऐलान।भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर उस जगह का नाम नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर रखा जाएगा।इसकी शुरुआत बांका जिले से की जाएगी, अगले तीन माह में योजना पर शुरू हो जाएगा काम।

पटना: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने ऐलान किया कि भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर उस जगह का नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रहेगा. बिहार में मोदी-नीतीश नगर बनाया जाएगा. इसकी शुरुआत बांका जिले से की जाएगी. 

मंत्री ने बताया हर जिले में मोदी नगर और नीतीश नगर बनाए जाएंगे. इसके लिए अगले तीन माह में काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो साल में सभी जिलों में इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा. 

बताया गया कि इस योजना में गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे. रामसूरत राय ने बताया कि बरसात बाद इस पर तेजी से शुरू किया जाएगा. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की आपत्ति पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह खुद सत्ता में थे कुछ नहीं किया और अब हम पर सवाल कर रहे हैं. 

मंत्री ने कहा कि तीन महीने में काम दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास जमीन नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर बनाने के लिए राशि दी गई थी. लेकिन जानकारी मिली कि लोगों के पास जमीन का आभाव है. इसके बाद सरकार ने ऐसे लोगों को जमीन आवंटित करने का फैसला लिया है.

इन जगहों पर आवास योजना के तहत घर बनाकर लोगों को आवंटित किया जाएगा. रामसूरत राय ने कहा कि सरकार राज्य के अन्दर भूमिहीन लोगों को घर बनवाकर देने का फैसला किया है. जिस जगह पर घर का निर्माण कराया जायेगा, उसका नाम नीतीश-मोदी नगर होगा. 

वहीं राज्य सरकार की इस घोषणा को लेकर विपक्ष ने हमला किया है. राजद प्रवक्ता आलोक मेहता ने कहा कि यह सिर्फ वादा है, जो कि पूर्व में 15 लाख दिए जाने की तरह है. पहले भी राज्य सरकार गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा कर चुकी है. लेकिन आज तक वह पूरा नहीं हुआ.

Web Title: Bihar govt announced to form Modi Nagar and Nitish Nagar in every district, homes to be given to poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे