बिहार: शौचालय टैंक में सेंट्रिंग खोलने गए चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: July 1, 2018 04:05 PM2018-07-01T16:05:12+5:302018-07-01T16:05:12+5:30

सोनबरसा राज बाजार स्थित हटिया में मोहम्मद सुलेमान के नवनिर्मित मकान में सेप्टिक टैंक का निर्माण हो रहा था उसी का सेंट्रिंग खोलने के लिये सभी मजदूर आये थे।

Bihar: Four laborers died while building of toilet tank, other two in hospitalized | बिहार: शौचालय टैंक में सेंट्रिंग खोलने गए चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो की हालत गंभीर

बिहार: शौचालय टैंक में सेंट्रिंग खोलने गए चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो की हालत गंभीर

पटना,1 जुलाई: बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना के हटिया रोड स्थित एक निजी मकान में नवनिर्मित शौचालय टैंक का सेंट्रिंग खोलने गए चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, दो अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल मजदू्रों को जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक सभी की मौत दम घुटने से हुई है।

 घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सोनबरसा राज बाजार स्थित हटिया में मोहम्मद सुलेमान के नवनिर्मित मकान में सेप्टिक टैंक का निर्माण हो रहा था उसी का सेंट्रिंग खोलने के लिये सभी मजदूर आये थे। मजदूर जैसे ही सेंट्रिंग खोलने लगे ये हादसा हुआ और चारों की मौत हो गई। हादसे में तत्काल चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढ़ें: वीडियोः योगी की पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक की मौत, अनाथ बेटियां लगा रही इंसाफ की गुहार

पुलिस की सूचना के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंचीy पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नवनिर्मित शौचालय की टंकी मजदूर घुसे थे। इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और फिर देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में उनकी सांसें थम गई। जबकि, दो अन्य मजदूर को सांस में तकलीफ के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी मजदू्रों को निकाला गया। 

ये भी पढ़ें: UP: भदोही में फरियादी की मौत पर मचा हड़कंप, परिजनों ने कहा-पुलिस ने पीट-पीटकर मारा

घटना की सूचना पा कर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आरंभिक जानकारी के अनुसार, टैंक में जहरीली गैस से चारों मजदूरों की मौत हुई है। हालांकि, पुलिस ने इसकी अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यहां यह भी बता दें कि 27 जून को भी सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की सिमरिया पंचायत में भी शौचालय की टंकी की सेंट्रिग खोलने के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी।
 

Web Title: Bihar: Four laborers died while building of toilet tank, other two in hospitalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार