बिहार: मुजफ्फरपुर में एक घर में लगी आग में जिंदा जलीं चार बच्चियां, आधा दर्जन की हालत नाजुक

By एस पी सिन्हा | Published: May 2, 2023 02:57 PM2023-05-02T14:57:27+5:302023-05-02T15:00:07+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सदर थाना क्षेत्र की सुस्ता पंचायत के एक घर में बीते सोमवार की रात अचानक आग लगने के 4 बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

Bihar: Four girls burnt alive in a house fire in Muzaffarpur, condition of half a dozen critical | बिहार: मुजफ्फरपुर में एक घर में लगी आग में जिंदा जलीं चार बच्चियां, आधा दर्जन की हालत नाजुक

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सदर थाना क्षेत्र की सुस्ता पंचायत के एक घर में लगी आग इस हादसे में एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गयेघायलों में 2 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, वहीं 5 बच्चे भी इस अग्निकांड में घायल हैं

पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की सुस्ता पंचायत के एक घर में लगी आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आधा दर्ज से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इनमें से 2 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घायलों में 5 बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात में हुए हादसे के वक्त नरेश राम का परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था। अचानक उनके घर में आग लग गई, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। परिवार के लोग इधर-उधर भागने लगे। मरने वाली चारों बच्चियां आग में फंस गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 1:30 बजे झुग्गी झोपड़ी बस्ती वाले एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने तीन और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे। इसलिए शुरू में उन्हें पता नहीं चल पाया। आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया।

भीषण आग लगने के बाद परिवार के सदस्यों की नींद टूटी तो वे घर से भागे पर चार बच्चे आग की चपेट में आ गए और वे जिंदा जल गए। वहीं कई सदस्य भी आग की झपेट में आगकर झुलस गए। परिवार के सदस्य मुकेश राम ने बताया कि हम लोग सभी सो रहे थे। तभी अचानक घर में आग लग गई। हम लोग पानी लाकर आग को बुझाने में लग गए, लेकिन तब तक काफी देर हो गई। हमारे परिवार के सभी लोग इसकी चपेट में आ गए। इसमें उनकी चार बेटियां 12 वर्षीय सोनी, 8 वर्षीय शिवानी, 5 वर्षीय अमृता और 3 वर्षीय रीता की आग में झुलसकर मौत हो गई।

वहीं राजेश राम और मुकेश राम के घर में भी आग लगी। जहां घर के अंदर सो रहे करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए। राकेश राम की 30 साल की पत्नी बेबी देवी, 8 महीने का बेटा प्रकाश कुमार, 4 साल का बेटा आकाश, 7 साल का विकास कुमार झुलसा है। मुकेश राम का 10 साल का बेटा किशन कुमार, 17 साल की बेटी मनीषा भी झुलसी है।

Web Title: Bihar: Four girls burnt alive in a house fire in Muzaffarpur, condition of half a dozen critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे