'अफसर और ठेकेदार रात 10 बजे के बाद पीते हैं शराब', बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दी सलाह- आप भी ऐसे पीया करो

By आजाद खान | Published: December 16, 2021 02:52 PM2021-12-16T14:52:30+5:302021-12-16T14:56:25+5:30

शराब को लेकर अपने ताजा बयान से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

bihar former cm and Hindustani Awam Morcha president Jitan Ram Manjhi create controversy by saying on alcohol in state | 'अफसर और ठेकेदार रात 10 बजे के बाद पीते हैं शराब', बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दी सलाह- आप भी ऐसे पीया करो

'अफसर और ठेकेदार रात 10 बजे के बाद पीते हैं शराब', बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दी सलाह- आप भी ऐसे पीया करो

Highlightsबिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शराब पर बयान दिया है। उन्होंने बिहार के लोगों को शराब रात 10 बजे के बाद पीने की सलाह दी है। राज्य में नकली शराब का भी गोरख धंधो खूब फल फूल रहा है।

भारत: बिहार में शाराब की पाबंदी को लेकर पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बयान देकर हलचल मचा दिया है। जीतन राम मांझी बुधवार को बगहा में अपनी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने आए थे। वहां उन्होंने शराब पीने वालों को रात के 10 बजे के बाद शराब पीने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब पीनी है तो पिओ लेकिन बाहर नहीं अपने घर में पीओ। बता दें कि राज्य में शराब को बेचना और उसका सेवन करना, दोनों पर ही बिहार सरकार द्वारा पाबंदी लगाई गई है। ऐसे वहां छिपछिपाकर और नकली शराब का भी धंधा खूब फल फूल रहा है।

क्या कहा बिहार के पूर्व सीएम ने

शराब पीने पर बयान देते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा,  “शराब पीजिए, लेकिन रात दस बजे के बाद ऐसा करें। यह ओपन सिक्रेट है कि जो बड़े और धनवान लोग हैं, जो ठेकेदार, डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस और न्यायपालिका से जुड़े बड़े लोग हैं, वे भी रात 10 बजे के बाद शराब पीते हैं, लेकिन दुनिया उनके बारे में नहीं जान पाती है।” इस पर उन्होंने सलाह देते हुए आगे कहा, “सीमित मात्रा में पीओ जैसे बड़े लोग पीते हैं। तुम पीकर चौराहे पर घूमने लगते हो इसलिए पकड़ लिए जाते हो। बड़े लोगों से सीखो और पीकर सो जाओ।”  मांझी ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि आजकल जो 250 एमएल, 100 एमएल और 50 एमएल पीता है, उसको भी पुलिस पकड़कर जेल भेज देती है। 

ऐसे फैल रहे हैं अवैध शराब का गोरख धंधा

बिहार में शराब पर पाबंदी के बाद शराब के गोरख धंधो में काफी इजाफा हुआ है। राज्य में नकली शराब का भी धंधा खूब धड़ेले से चल रहा है। बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले से शुरू होकर अब तक वहां जहरीली शराब पीने से करीब तीस से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं विपक्ष इस मामले को प्रशासन की मिली-भगत बता रहा है। 

Web Title: bihar former cm and Hindustani Awam Morcha president Jitan Ram Manjhi create controversy by saying on alcohol in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे