बिहार: मुजफ्फरपुर में ट्रक ने ऑटो को रौंदा, पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: November 6, 2019 03:11 AM2019-11-06T03:11:42+5:302019-11-06T03:11:42+5:30

मृतकों की पहचान धर्मवीर पासवान, उसकी पत्नी रंजू देवी और बेटा बिरजू व साजन कुमार के रूप में हुई है. एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वहीं, मृतक धर्मवीर पासवान की बेटी माधवी और सोनी जख्मी हैं. इनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. एक अज्ञात मृतक चालक हो सकता है.

Bihar: five passengers died in truck and auto accident, two in critical condition | बिहार: मुजफ्फरपुर में ट्रक ने ऑटो को रौंदा, पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के जीरोमाइल में दादर पुल के पास सोमवार की देर रात करीब 12 बजे ट्रक ने एक ऑटो को रौंद दिया. भीषण हादसे में ऑटो सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में दो बच्चियां अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं,

बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के जीरोमाइल में दादर पुल के पास सोमवार की देर रात करीब 12 बजे ट्रक ने एक ऑटो को रौंद दिया. भीषण हादसे में ऑटो सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में दो बच्चियां अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर है. मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे. वहीं घटना में पांचवें मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.

इस दुर्घटना के बाद मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोषऔर एसएसपी मनोज कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे. डीएम ने घटना को काफी हृदय विदारक बताते हुए कहा कि घटना के सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. साथ ही घायलों के इलाज में भी सहायता की जाएगी. वहीं, एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि वाहन के नंबर से ट्रक मालिक की पहचान कर ली गई है और अब ट्रक मालिक से पूछताछ के आधार पर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.

मृतकों की पहचान धर्मवीर पासवान, उसकी पत्नी रंजू देवी और बेटा बिरजू व साजन कुमार के रूप में हुई है. एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वहीं, मृतक धर्मवीर पासवान की बेटी माधवी और सोनी जख्मी हैं. इनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. एक अज्ञात मृतक चालक हो सकता है. पुलिस के मुताबिक ऑटो संजीव कुमार सिंह के नाम से पंजीकृत है. धर्मवीर की पहचान सबसे पहले आधार कार्ड व मौके से मिले मोबाइल से हुई. वह हथौडी थाना के सहिला बल्ली निवासी जयकिशुन पासवान का पुत्र था. उसी के मोबाइल से अहियापुर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग हैदराबाद लंबे समय से रहते थे. छठ के बाद एक रिश्ते तय करने अपने गांव लौट रहे थे. वे एक ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरे थे. वहां से ऑटो से गांव सहिलाबल्ली जा रहे थे. दादर पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. हादसे के बाद चालक पुल के पास ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

घटनास्थल पर हृदय विदारक दृश्य से वहां मौजूद लोगों का दिल दहल गया. सड़क पर शव क्षतविक्षत होकर पड़े थे और ऑटो के परखचे उड़ गए थे. मरने वालों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. अहियापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है. डीएम आलोक रंजन घोष ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी दो की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.

Web Title: Bihar: five passengers died in truck and auto accident, two in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे