शराब पीने की कला अमीर लोगों से सीखें, जो नशा के बाद हंगामा नहीं करते और चुपचाप सो जाते हैं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गरीबों को दी सलाह

By एस पी सिन्हा | Published: July 23, 2022 04:36 PM2022-07-23T16:36:57+5:302022-07-23T16:38:13+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक शराबी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अनर्थ हो रहा है।’’

bihar ex-CM Jitan Ram Manjhi advises poor Learn art drinking alcohol rich people do not create ruckus intoxication and sleep quietly | शराब पीने की कला अमीर लोगों से सीखें, जो नशा के बाद हंगामा नहीं करते और चुपचाप सो जाते हैं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गरीबों को दी सलाह

जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन में भागीदार है। (file photo)

Highlightsसांस की जांच के बाद उस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।सीमित मात्रा में शराब के फायदे बताने वाले अखबार के लेखों का भी हवाला दिया।बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है।

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को राज्य के गरीबों को सलाह दी कि वे शराब पीने की कला अमीर लोगों से सीखें, जो नशा के बाद हंगामा नहीं करते और चुपचाप सो जाते हैं। बिहार में शराबबंदी लागू है। मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन में भागीदार है।

 

मांझी ने बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। मांझी ने एक शराबी व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अनर्थ हो रहा है।’’ मामले में एक व्यक्ति काम के बाद शराब पीकर सड़क किनारे बैठकर हंगामा कर रहा था तभी पुलिस वहां पहुंच जाती है। सांस की जांच के बाद उस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।

मांझी ने कहा कि एक या दो पैग लेने में ‘‘कुछ भी गलत नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें बड़े साहबों का अनुकरण करना चाहिए जो चुपचाप रात में कुछ घूंट का आनंद लेते हैं और सो जाते हैं। इसलिए, कभी पकड़े नहीं जाते।’’ मांझी ने चिकित्सकीय आधार पर सीमित मात्रा में शराब के फायदे बताने वाले अखबार के लेखों का भी हवाला दिया।

बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है। विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य की महिलाओं से नीतीश कुमार के वादे के बाद प्रतिबंध का यह कदम उठाया गया था। मांझी के बेटे संतोष सुमन राज्य के मंत्री हैं। मांझी ने कहा, ‘‘गरीब, मजदूर चाहे वे किसी भी जाति, धर्म के हों, दिनभर कठिन मेहनत के बाद आराम चाहते हैं।

लेकिन पीने के बाद हंगामा के कारण वे बदनाम हैं। अगर वे सही से पीना सीख जाएं और संयमित रहें तो कोई परेशानी नहीं होगी।’’ राज्य के कई नेता दबी जुबान से शराबबंदी के कारण असुविधा की बात कहते हैं हालांकि मांझी जैसे कुछ ही नेता हैं जो सरेआम ऐसे सवालों पर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं।

मुख्यमंत्री कुमार कह चुके हैं कि जब तक वह पद पर रहेंगे शराबबंदी कानून रहेगा और जिन लोगों या बाहर से आने वालों को इस कानून से असुविधा होती है उन्हें या तो आदत बदल लेनी चाहिए या राज्य आने से परहेज करना चाहिए। 

Web Title: bihar ex-CM Jitan Ram Manjhi advises poor Learn art drinking alcohol rich people do not create ruckus intoxication and sleep quietly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे